अनूपपुर11जुलाई24*उत्कल एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच के सफर में यात्रियों ने किया नयापन महसूस।
उत्कल एक्सप्रेस के वतानुकूलित कोच के यात्रियों को मिला जब साफ सुथरे बिस्तर, व्यक्त किया आश्चर्य, यात्रियों ने कहा आज हमारी यात्रा होगी सुखद
अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे ) यूपीआजतक
उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18478 के वतानुकूलित ( ए सी) कोच मे यात्रियों को 10जुलाई को यात्रा के दौरान बिल्कुल साफ सुथरी बिस्तर, चादर ,तकिया की कवर और कंबल जब प्रदाय की गई की, तब यात्रियों ने आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि आज हमारी यात्रा सुखद होगी, जबकि कुछ यात्रियों ने कहा कि हमें उत्कल एक्सप्रेस में कभी भी साफ सुथरे बिस्तर प्रदाय नहीं किए जाते थे जैसे आज प्रदाय किया गया है, ऐसा यात्रियों का कहना था, रेलवे प्रशासन से यात्रियों ने यह मांग की है की हमेशा ही यात्रा के दौरान हमें ऐसा ही साफ-सुथरे बिस्तर दिया जाए जिससे हमारी यात्रा सुखद हो सके। हमने की बात यात्रियों से देखी हमारी यह रिपोर्ट।

More Stories
कानपुर देहात26अक्टूबर25*छठ पूजा के मद्देनजर एसपी ने पातालेश्वर मंदिर का भ्रमण कर घाट क्षेत्र, मंदिर परिसर, पार्किंग स्थल एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया
मथुरा 26 अक्टूबर 25* 03 अभियुक्तगण को 04 चोरी की मोटरसाइकिल व 02 अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार ।*
पटना26अक्टूबर25* चक्रवातीय तूफान मोथा को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, सावधानी बरतें*