अनूपपुर11जुलाई24*उत्कल एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच के सफर में यात्रियों ने किया नयापन महसूस।
उत्कल एक्सप्रेस के वतानुकूलित कोच के यात्रियों को मिला जब साफ सुथरे बिस्तर, व्यक्त किया आश्चर्य, यात्रियों ने कहा आज हमारी यात्रा होगी सुखद
अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे ) यूपीआजतक
उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18478 के वतानुकूलित ( ए सी) कोच मे यात्रियों को 10जुलाई को यात्रा के दौरान बिल्कुल साफ सुथरी बिस्तर, चादर ,तकिया की कवर और कंबल जब प्रदाय की गई की, तब यात्रियों ने आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि आज हमारी यात्रा सुखद होगी, जबकि कुछ यात्रियों ने कहा कि हमें उत्कल एक्सप्रेस में कभी भी साफ सुथरे बिस्तर प्रदाय नहीं किए जाते थे जैसे आज प्रदाय किया गया है, ऐसा यात्रियों का कहना था, रेलवे प्रशासन से यात्रियों ने यह मांग की है की हमेशा ही यात्रा के दौरान हमें ऐसा ही साफ-सुथरे बिस्तर दिया जाए जिससे हमारी यात्रा सुखद हो सके। हमने की बात यात्रियों से देखी हमारी यह रिपोर्ट।

More Stories
लखनऊ२४जनवरी26 *समाधान दिवस’ पड़ा फीका, आला अधिकारी नदारद मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित ‘थाना समाधान दिवस’ आज महज औपचारिकता बनकर रह गया।
सहारनपुर 24जनवरी२६ * घर के बाहर गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक पर जानलेवा हमला…
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!