अनूपपुर10जून24*जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बिजुरी में निकाली गई जल कलश यात्रा
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) यूपीआजतक
10जून नगरीय निकाय बिजुरी द्वारा जल गंगा संर्वधन अभियान के अंतर्गत जल के महत्व का संदेश देने नगरपालिका बिजुरी की अध्यक्ष के नेतृत्व में जल कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में स्थानीय महिलाओं ने सहभागिता की। महिलाओं ने जल तथा जल स्त्रोतों के संरक्षण, संवर्धन के लिए नागरिकों से आव्हान किया। अभियान के तहत महिलाओं तथा नागरिकों ने जल संरक्षण की शपथ ली।
More Stories
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।