December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर1अगस्त24*साधू - संतों ने अमरकंटक में लगाए पांच सौ पौधे, श्री धारकुंडी आश्रम सहित अन्य संस्थान हुए शामिल

अनूपपुर1अगस्त24*साधू – संतों ने अमरकंटक में लगाए पांच सौ पौधे, श्री धारकुंडी आश्रम सहित अन्य संस्थान हुए शामिल

अनूपपुर1अगस्त24*साधू – संतों ने अमरकंटक में लगाए पांच सौ पौधे, श्री धारकुंडी आश्रम सहित अन्य संस्थान हुए शामिल

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)अमरकंटक / मां नर्मदा की उद्गम नगरी अमरकंटक में साधू , संतों , समाजसेवी संगठनों ने पांच सौ पौधे रोप कर प्रकृति संरक्षण में अपना योगदान दिया। श्री धारकुंडी आश्रम , वैदिक लाइफ फाउंडेशन एवं पवन तिवारी के द्वारा अमरकंटक में महंत रामभूषणदास जी, धर्मानंद जी , लवलीन महाराज जी , विमलानंद जी ,एसडीएम पुष्पराजगढ, तहसीलदार पुष्पराजगढ, नगर पंचायत अध्यक्ष अमरकंटक, सीएमओ अमरकंटक के साथ पार्षद गण एवं अमरकंटक गुम्मा घाटी के निवासियों ने यहाँ पीपल, बरगद, आम, नीम, करंज, अमरुद, आंवला के लगभग 500 पौधे रोपे। पौधों को लगाने के साथ उपस्थित लोगों ने लगाए गये पौधों को बचाने तथा सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। यहाँ यह विशेष उल्लेखनीय है कि अमरकंटक के उक्त समाजसेवी संतों और उनके आश्रमों द्वारा विगत एक दशक से बड़ी संख्या में पौधारोपण और संरक्षण किया गया है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.