अनूपपुर09नवम्बर24*नगर एवं पूरे जिले मे लोक आस्था के महापर्व का देखें अद्भुत नजारा।
अनूपपुर(देखें हमारे रिपोर्ट ब्यूरो राजेशशिवहरे)यूपीआजतक
8 नवंबर लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया,बिहार और पूर्वांचल में मनाई जाने वाली छठ पूजा, आज पूरे देश में पूरी आस्था हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाने लगा है ,इसी क्रम में अनूपपुर नगर के तिपान,नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने उगते सूरज को अर्घ्य दिया,श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के साथ सुबह 4:00 से तिपान के घाट में पहुंचकर छठ मैया की पूजा की, इस दौरान श्रद्धालुओं ने पवित्र नदी में खड़े होकर पूजा-अर्चना करते हुए उगते सूर्य देवता को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी,आपकों बताते चलें पूरे जिले में हर्ष उल्लास के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया गया।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*