November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर08नवम्बर24*व्यापारिक सुगमता और औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं-कलेक्टर हर्षल पंचोली

अनूपपुर08नवम्बर24*व्यापारिक सुगमता और औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं-कलेक्टर हर्षल पंचोली

अनूपपुर08नवम्बर24*व्यापारिक सुगमता और औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं-कलेक्टर हर्षल पंचोली

जिले में औद्योगिक विकास से लोगों को रोजगार के मिलेंगे अवसर-कलेक्टर

कलेक्टर ने नवीन औद्योगिक क्षेत्र के विकास, निवेशकों के औद्योगिक स्थापना एवं प्रोत्साहन हेतु आयोजित बैठक में दिए निर्देश

अनूपपुर(ब्यूरो राजेश शिवहरे)7 नवंबर 2024/ कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि अनूपपुर जिले में व्यापारिक सुगमता और औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। इस हेतु अधिकारी एवं उद्यमियों को मिलकर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे उद्योगों का विकास होना चाहिए जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्राप्त हो सके तथा अनूपपुर औद्योगिक विकास के नए अवसरों का केंद्र बन सके। कलेक्टर ने महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में उद्योग स्थापित करने हेतु उद्योगपतियों एवं निवेशकों को कोई भी समस्या आती है, तो उनका त्वरित निराकरण कराया जाए। कलेक्टर हर्षल पंचोली आज अनूपपुर जिले में नवीन औद्योगिक क्षेत्र के विकास निवेशकों के औद्योगिक स्थापना एवं प्रोत्साहन हेतु आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

कलेक्टर ने अनूपपुर जिले से आए हुए निवेशकों से उनके द्वारा स्थापित की जा रही औद्योगिक संस्था, गतिविधि एवं औद्योगिक ढांचों के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए जानकारी प्राप्त की। निवेशकों द्वारा बताया गया कि जिले के ग्राम जमुड़ी में वाटर पार्क, अनूपपुर में दोना पत्तल उद्योग,अमलाई में टमाटर पाउडर प्रोसेसिंग प्लांट, सिनेमा घर, सिटी मॉल सहित अन्य विभिन्न उद्योगों के स्थापित किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि निवेशक अपने उद्योग स्थापित करें तथा जहां समस्याएं आती है, वहां जिला प्रशासन द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जो निवेशक एवं उद्योगपति नए उद्योग स्थापित करना चाहते हैं और उनके उद्योग संबंधित शासकीय कार्यालयों में कार्य रुके हुए हैं, उनको भी प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराते हुए उनका कार्य कराया जाए, जिससे उद्योगों की स्थापना जल्द से जल्द हो सके।

बैठक में कलेक्टर ने निवेशकों से यह भी कहा कि शहडोल संभाग में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सहभागिता निभाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उद्योग के संबंध में चर्चाएं अवश्य करें। बैठक में कलेक्टर ने निवेशकों की समस्याओं की लिस्टिंग कर प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने पीएम कुसुम योजना के संबंध में चर्चा करते हुए किसानों को सोलर प्लांट स्थापित करने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट स्थापित होने से किसानों की जीवन में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा। बैठक में निवेशकों ने औद्योगिक विकास हेतु कलेक्टर को अनेक सुझाव भी दिए।

बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आर.एस. डावर, अधीक्षक भू-अभिलेख प्रदीप मोगरे, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक सुभाष श्रीवास्तव, जिला अग्रणी प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया अजीत नांबियार, जिला खनि अधिकारी सहित अनूपपुर जिले से आए हुए निवेशक एवं उद्योगपति उपस्थित थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.