November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर08नवम्बर24*पुलिस चौकी फुनगा द्वारा की गई अवैध अंगेजी/देसी शराब व बोलेरो वाहन जप्त

अनूपपुर08नवम्बर24*पुलिस चौकी फुनगा द्वारा की गई अवैध अंगेजी/देसी शराब व बोलेरो वाहन जप्त

अनूपपुर08नवम्बर24*पुलिस चौकी फुनगा द्वारा की गई अवैध अंगेजी/देसी शराब व बोलेरो वाहन जप्त

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे )7 नवंबर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में आज दिनांक 07.11.2024 को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्लेटी रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 07 एआर 5524 में अंग्रेजी , देसी शराब विक्रय हेतु परिवहन की जा रही है जो मोेैके पर विजयभान यादव पिता लालदास यादव निवासी फुनगा की चाय दुकान के सामने बोलेरो वाहन खडी मिली विजयभान यादव की चाय दुकान से अवैध अंग्रेजी एवं देसी शराब (15 पाव ब्लूचिप , 01 बोतल रायल स्टेग, 12 केन वियर, 12पाव एमडी, 20 पाव देसी मसाला, 20 पाव देसी प्लेन) *18.81 लीटर* कुल कीमती करीब 9000/रूपये मय बोलेरो वाहन के जप्त कर आरोपीगण 1. विजयभान यादव पिता लालदास यादव उम्र 24 वर्ष निवासी फुनगा 2. रवीन्द्रर सिंह भूमिहार पिता स्व. बाबूराम सिंह उम्र 57 वर्ष निवासी जमुनाकालरी थाना भालूमाडा के विरूद्व अपराध क्रमांक 381 /2024 धारा 34(1)
आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
उक्त कार्यवाही में- चौकी प्रभारी उप. निरीक्षक सुमित कौशिक , सहित अन्य पुलिस कर्मियों शामिल रहे ।

Taza Khabar