September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर08नवम्बर24*अमरकंटक के नर्मदा तट पर महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दे छठ पूजन किया

अनूपपुर08नवम्बर24*अमरकंटक के नर्मदा तट पर महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दे छठ पूजन किया

अनूपपुर08नवम्बर24*अमरकंटक के नर्मदा तट पर महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दे छठ पूजन किया

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे )7 नवंबर मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज गुरुवार 07/11/2024 को मां नर्मदा नदी तट पर सूर्य षष्ठी,डाला छठ , छठ देवी मैया व्रत करने वाले दर्जनों परिवार के छठी देवी मैया जी की व्रती महिलाओ ने पति संग डूबते सूर्य भगवान को अर्ध्य दिए ,
पवित्र नगरी अमरकंटक के कोटी तीर्थ घाट,रामघाट उत्तर तट और पुष्कर डेम में महिलाओं ने सूर्यास्त समय डूबते सूर्य भगवान को अर्ध्य दे पूजनअर्चन ,आरती कर छठी माता की आराधना की । इस अवसर पर पवित् पावन सलिला मां नर्मदा जी के घाटों में परिवार के सदस्यों ने लाइट,झालर , पटाखों के मध्य संध्याकाल होते ही सूर्य देव के डूबते अवसर पर निर्जला व्रत रख रही महिलाओं ने अर्घ्य पूजन अर्चन आरती प्रदक्षिणा कर परिवार के संतान ,समाज के सुख समृद्धि की कुशलता की कामना मां छठी मैया से विनम्र प्रार्थना के साथ की गई ।
पांच दिनों तक चलने वाला छठी पूजन कल सुबह सूर्योदय होने के पूर्व नर्मदा तट पर पहुंच पुनः महिलाएं उन्ही घाटों पर पहुंच जल (नदी) अंदर प्रवेश कर सूर्य देव को जल अर्पित करेंगे । उसके बाद पूजन अर्चना , आरती पूरे परिवार के साथ मिलकर छठी मैया की व्रत का समापन करेंगी, छठ मैया की पूजा के लिए महिलाओं में विशेष उत्साह,परिवार के सभी सदस्य में भी उल्लास और उमंग देखा गया,छठ पूजन पर घाट में महिलाओं , पुरुषों,युवकों ,युवतियां भारी संख्या में घाटों पर भीड़ देखी गई,इस अवसर पर पारंपरिक छठी देवी मैया के भजन बजते रहे । उल्लेखनीय है कि छठ पूजन का यह त्यौहार कार्तिक मास में बिहार प्रांत झारखंड तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में विशेष तौर पर मनाया जाता है । इसी तरह अमरकंटक आस पास रह रहे परिवार के सदस्य भी छठ पूजन बड़ी ही धूमधाम के साथ नर्मदा नदी तट घाटों में एकत्रित होकर परिवार के साथ छठ पूजन की धूम रहती है । इस छठ पूजन में व्रती परिवार के सदस्य अपने आस पड़ोस के परिवार जनों , इस्ट मित्रो , नगर वासियों को पूजन में शामिल होने के लिए आग्रह भी करते है ।
छठ पूजन में मुख्य रूप से परिवार की उपस्थिति ब्रज किशोर शर्मा , रंजीत सिंह , डॉ एस के तिवारी , गिरिजा शंकर पांडेय , मुन्नू पांडेय , आदि अनेक परिवार के सदस्य पहुंच पूजन आराधना की ।