December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर08दिसम्बर24*सरस्वती शिशु मंदिर को अमरकंटक संत मंडल ने किया सम्मानित ।

अनूपपुर08दिसम्बर24*सरस्वती शिशु मंदिर को अमरकंटक संत मंडल ने किया सम्मानित ।

अनूपपुर08दिसम्बर24*सरस्वती शिशु मंदिर को अमरकंटक संत मंडल ने किया सम्मानित ।

आचार्यों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र दे बढ़ाया उत्साह

अनूपपुर ( मध्य प्रदेश, राजेश शिवहरे)यूपीआजतक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक में पहली बार अमरकंटक संत मंडल द्वारा देव दीपोत्सव महापर्व बड़े ही आस्था और उत्साह पूर्वक मनाया गया । ग्यारह हजार नर्मदा तट पर दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमे मुख्यरूप से मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल पेंड्रारोड , कल्याणिका स्कूल अमरकंटक,पीएमश्री हायर सेकंडरी स्कूल और सरस्वती शिशु/ उ.मा.वि.अमरकंटक के स्कूली बच्चियों ने भक्तिमय प्रस्तुतियां देकर लोगो का मन मोह लिया था।नर्मदा मंदिर पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण कर महाआरती कराई गई ।काशी से पधारे पंच ब्राम्हणों द्वारा मां नर्मदा जी की महाआरती की गई । पहली बार अमरकंटक संत मंडल द्वारा देव उठनी एकादसी के पावन अवसर घाटों पर रंगोली,झालर और लाइटिंग से सजावट कर जगमगाता रहा नर्मदा का तट,यह दीपोत्सव कार्यक्रम पहली बार मनाया गया था जो काफी शानदार और लोगो द्वारा सराहनीय , भव्य आयोजन रहा है, जिसके मुख्य यजमान जिला कलेक्टर महोदय इसके साक्षी बने। अमरकंटक के नगरवासी , साधु संत,पर्यटक, परिक्रमावासी इस दीपोत्सव पर्व में सम्मिलित हुए,
सरस्वती शिशु मंदिर / उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक के प्राचार्य , आचार्य,दीदियां और बच्चों ने इस देव दीपोत्सव महापर्व पर बढ़ चढ़ कर भाग लिया और रंगोली,दीप प्रज्ज्वलित आदि में सरस्वती विद्यालय का तन मन से खूब सहयोग प्राप्त हुआ,पंडित योगेश दुबे ने बताया की कुछ दिवस पूर्व तुरीय आश्रम पर अमरकंटक संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास जी, उपाध्यक्ष स्वामी महेश चैतन्य जी,सचिव स्वामी लवलीन महाराज जी तथा स्वामी नर्मदानंद गिरी जी महाराज के अलावा अनेक संतो की उपस्थिति में सरस्वती विद्यालय के सभी आचार्यों को वस्त्र और प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन सभी का मनोबल बढ़ाने हेतु सम्मान किया गया । इस सम्मान से सरस्वती विद्यालय के प्राचार्य बी के शर्मा ने सभी आचार्यों, दीदियों और बच्चों के तरफ से सभी संतो को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर कहा की हमारा सौभाग्य है की संतो के सानिध्य में मां नर्मदा जी की सेवा का मौका मिला।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.