अनूपपुर04सितम्बर24*नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली’निकाली
अमरकंटक स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय,
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) पवित्र नगरी अमरकंटक के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत
आज दिनांक 4 सितंबर 2024 दिन बुधवार
को प्रातः काल 11बजे एनसीसी तथा स्काउट्स एवं गाइड्स के विद्यार्थियों के द्वारा एक स्वच्छता जागरूकता विशाल रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता रैली का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राय के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में किया गया । इसमें 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया जो एनसीसी और स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्य हैं। इन विद्यार्थियों ने “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत,” “स्वच्छता अपने, बीमारियों को भगाए”, जैसे नारों के साथ आम जनमानस युवाओ बुजुर्गों महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा स्वच्छता की महत्ता को बताया । रैली का मार्ग विद्यालय परिसर से आरंभ होकर नर्मदा मंदिर, रामघाट से होते हुए वापस विद्यालय तक था । इस रैली के आयोजन में विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार सिंह तथा हर्षा मालवीय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
More Stories
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।
मिर्जापुर:11 मार्च 25 *वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।