अनूपपुर 30 सितम्बर 24*मालगाड़ी से पार करते समय गिरे युवक का पैर काटने पर चलने हेतु दी गई बैसाखी
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)30 सितंबर/जिला चिकित्सालय में एक माह से अधिक समय से भर्ती 35 वर्षीय शिवा सिंह पिता धनसिंह नि,निगौरा थाना जैतहरी जो 14 अगस्त को जैतहरी रेलवे स्टेशन में रेल लाइन पार करने मालगाड़ी में चढ़कर पार कर रहा था तभी अचानक मालगाड़ी के चलने पर गिरने से एक पैर का पंजा के नीचे का हिस्सा कट गया जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती किया गया रहा है जिसका विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निरंतर उपचार किया जा रहा है शिवा सिंह को चलने फिरने में परेशानी होनै पर उसके द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल को बैसाखी दिलाए जाने का अनुरोध किए जाने पर श्री अग्रवाल द्वारा सामाजिक न्याय विभाग जनपद पंचायत जैतहरी के पंचायत निरीक्षक लखनलाल साकेत के सौजन्य से एक जोड़ी बैसाखी प्रदाय किए जाने पर शिवा सिंह को जिला चिकित्सालय की सिविल सर्जन डॉ,एस,बी,अवधिया,सर्जन डॉ,साकेत कौशिक,डॉ,के,बी,प्रजापति,डॉ,एस,आर,परस्ते, जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी हरपाल सिंह परस्ते एवं जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल की उपस्थिति में प्रदाय किया गया शिवा सिंह को बैसाखी प्राप्त होने पर वह आसानी से आवागवन कर सकेगा शिवा सिंह वर्तमान समय में कटे हुये हिस्से में गहरा घाव होने के कारण निरंतर जिला चिकित्सालय में भर्ती रहकर चिकित्सकों की देखरेख में उपचार कर रहे हैं।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए