अनूपपुर 27 अक्टूबर 24*दिव्यांगों के बेहतरी एवं कल्याण के लिए संपूर्ण प्रतिबद्धता से किए जा रहे कार्य– मंत्री दिलीप जायसवाल
ग्राम बदरा में आयोजित दिव्यांगजन परीक्षण एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम में मंत्री दिलीप जायसवाल ने की सहभागिता
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)27 अक्टूबर 2024/ मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग दिलीप जायसवाल ने कहा है कि दिव्यांगों के विकास के लिए सरकार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहे हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिव्यांगों के बेहतरी एवं कल्याण के लिए संपूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं वर्तमान में दिव्यांग जनों द्वारा कौशल विकास के साथ ही विविध गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर उपलब्धि हासिल की जा रही है जो प्रेरणास्पद है। मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार )दिलीप जायसवाल जनपद पंचायत अनूपपुर द्वारा ग्राम बदरा के सामुदायिक भवन में आयोजित दिव्यांगजन परीक्षण एवं उपकरण वितरण शिविर के अवसर पर विचार व्यक्त कर रहे थे।
इस अवसर पर एसडीएम महिपाल सिंह गुर्जर, जनपद पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष धनमती सिंह उपाध्यक्ष तेजभान सिंह, जिला पंचायत की सदस्य सुश्री भारती केवट, सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उपसंचालक के के सोनी, जनपद अनूपपुर की ,जनपद पंचायत अनूपपुर के सदस्य गण, विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंच, अधिकारी, कर्मचारी ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक, हितग्राही तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
मंत्री दिलीप जायसवाल ने एसईसीएल के सीएसआर मद से एलिम्को द्वारा आयोजित दिव्यांग जन सहायक एवं कृतिम अंग परीक्षण एवं वितरण शिविर में कहा कि दिव्यांगों की सेवा उत्तम सेवा है उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए एसईसीएल एवं प्रशासन को बधाई दी।
मंत्री ने 26 हितग्राहियों को मोटराइज्ड साइकिल एवं तीन को किया सुगम केन का वितरण
जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम बदरा में आयोजित दिव्यांगजन परीक्षण एवं वितरण शिविर के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने पूर्व से चयनित 32 हितग्राहियों में से 26 हितग्राहियों को मोटराइज्ड साइकिल एवं तीन को सुगम केन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर शिविर में 136 हितग्राहीयो को कृतिम अंग उपकरण हेतु परीक्षण किया गया जिनमें से 69 हितग्राही विभिन्न उपकरण हेतु पात्र पाए गए। शिविर का आयोजन एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के सहयोग से एलिम्को द्वारा किया गया।
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 नवंबर 24*केंद्रीय टीम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया
पूर्णिया बिहार23नवम्बर24* पनोरमा स्टार सीजन 07 बॉलीवुड सितारों से गुलजार होगी रात, ई हॉम्स में निशुल्क गेट पास
रायबरेली23नवम्बर24*शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी सिपाही हरीश कुमार पर मुकदमा दर्ज