September 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 26 जून 24*बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी मे आयोजित किया गया, नशा मुक्ति एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम

अनूपपुर 26 जून 24*बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी मे आयोजित किया गया, नशा मुक्ति एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम

अनूपपुर 26 जून 24*बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी मे आयोजित किया गया, नशा मुक्ति एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवांर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंन्सूरी निर्देश अनुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज जिला परिवहन अधिकारी अनूपपुर सुरेंद्र सिंह गौतम एवं यातायात प्रभारी अनूपपुर ज्योति दुबे द्वारा बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी में छात्र-छात्राओं के बीच, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बच्चों के बीच चर्चा की गई। नशा एक ऐसी बुराई है ,जिसकी पहुंच बहुत व्यापक है, समाज का हर तीसरा व्यक्ति इससे प्रभावित है। प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में लोग नशीले पदार्थों से होने वाली बीमारियों के कारण मृत्यु के मुंह में जा रहे हैं ।
समाज की इस बुराई को दूर करने में हम सभी मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, हमें स्वयं तो इन बुराइयों से दूर रहना ही है ,साथ ही हमारे समाज और परिवार को भी इन बुराइयों से बचाना है ,क्योंकि समाज में व्याप्त यह बुराइयाँ समाज को खोखला कर रही है,
नशीले पदार्थों के सेवन से, पारिवारिक कलह , विवाद, अपराध, परिवारों का टूटना ,आर्थिक तंगी एवं अनेक जानलेवा बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं । हमें , इनसे दूर रहना है ।
नशा मुक्त परिवार से करनी होगी शुरुआत

आओ आज, विश्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर हम सभी सकल्पित होकर यह प्रण लें कि हम नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहेंगे तथा आसपास के लोगों को भी इनसे दूर रहने हेतु प्रेरित करेंगे ।
कार्यक्रम मे बच्चों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में भी बताया गया
यातायात नियमों के प्रति भी बच्चों को जागरुक करते हुए बताया गया कि हम सभी को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट आवश्यक रूप से धारण करना चाहिए, बच्चों को ट्रैफिक सिग्नल, रोड साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेंट के कारण, एवं बचाव हेतु सावधानी, राइट ऑफ वे, एमरजेंसी केयर, गुड समेरिटन योजना, पीड़ित प्रतिकर योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। रोड पर पैदल चलते समय या रोड क्रॉस करते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए बताया गया । सुरेंद्र सिंह गौतम जिला परिवहन अधिकारी अनूपपुर द्वारा बच्चों को लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के विषय में विस्तार से बताए गए।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं ,प्राचार्य उन्नति जोशी जी, विद्यालय के शिक्षक एवं थाना यातायात से आरक्षक गणेश यादव उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.