अनूपपुर 26 अक्टूबर 24*जैतहरी में एलिम्को के दिव्यांग पात्रता परीक्षण शिविर मे 67 का हुआ चिन्हाकन
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)26 अक्टूबर 2024/ दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए भारत सरकार के उपक्रम एलिमको द्वारा कृत्रिम उपकरण, सहायक उपकरण हेतु दिव्यांग जनों का पात्रता परीक्षण कैंप जनपद पंचायत जैतहरी के सभागार में आयोजित किया गया शिविर में 67 पात्र हितग्राहियों का परीक्षण किया गया साथ ही 48 दिव्यांग जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई इस दौरान जनपद पंचायत के अध्यक्ष राजीव सिंह उपाध्यक्ष मनोज राठौर जनपद सीईओ बीएम मिश्रा आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर दिव्यांग जनों को बैसाखी व्हीलचेयर वितरित किए गए।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*