December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 25 सितंबर 24*बिजुरी सुर्य मंदिर देवी तालाब पर जितिया व्रत मनाने उमडी़ महिलायें

अनूपपुर 25 सितंबर 24*बिजुरी सुर्य मंदिर देवी तालाब पर जितिया व्रत मनाने उमडी़ महिलायें

अनूपपुर 25 सितंबर 24*बिजुरी सुर्य मंदिर देवी तालाब पर जितिया व्रत मनाने उमडी़ महिलायें

अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे) 25 सितंबर बिजुरी नगर कि महिलायें जिउतिया पर्व मनाने बिजुरी नगर पालिका के देवी तालाब पर भारी संख्या में पहुॅची,
यह पर्व ‌‌जिऊतिया_व्रत जिसे
जीवित्पुत्रिका व्रत को जितिया व्रत भी कहा जाता है। हिंदू धर्म में इसे बेहद महत्वपूर्ण और कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। इस पर्व में माताएं अपनी संतानों के अच्छे स्वास्थ्य, उज्जवल भविष्य और लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं। इस दिन माताएं भगवान जीमूतवाहन की पूजा करती हैं और अपनी संतानों के लिए आशीर्वाद मांगती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाता है। इस साल 25 सितंबर 2024 यानी बुधवार के दिन सुर्य मंदिर देवी तालाब के पुजारी अवध बिहारी तिवारी द्वारा जीवित्पुत्रिका व्रत पर पुजा अर्चना कराये जाते है l सुर्य सेवा समिति अध्यक्ष विक्रमा सिंह ने कहाँ कि लगभग 40 वर्ष से नगर कि की माता बहने यहाँ जिऊतिया पर्व मनाते आ रही है l सुर्य मंदिर देवी तालाब पर साफ़ सफ़ाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष के सहयोग से श्रद्धालुओं को साफ़ सफ़ाई का सुविधा प्राप्त कराये जाते हैं l

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.