अनूपपुर 25 जून 24*कलेक्टर ने ग्राम कोहका, बेंदी, लखौरा में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया जायजा
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे )25 जून 2024/ कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने आज जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत कोहका के नवनिर्मित रपटा कम स्टाप डैम का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने स्टाप डैम के शेष कार्यों के पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, आरईएस के कार्यपालन यंत्री सुगंध प्रताप सिंह, जनपद पंचायत सीईओ, सुभाष श्रीवास्तव सहायक संचालक उद्यान तथा जनपद व वॉटरशेड के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने रपटा के आसपास उपलब्ध भूमि के संबंध में संबंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सहायक संचालक उद्यान को रपटा के अगल-बगल की भूमि में उद्यानिकी का कार्य किए जाने के संबंध में स्थानीय स्वसहायता समूहों को प्रोत्साहित करने तथा तकनीकी सहायता के साथ ही उन्हें मार्केटिंग की जानकारी भी दी जाए, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके तथा उनका आर्थिक एवं सामाजिक जीवन सशक्त हो सके। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कोहका में निर्मित होने वाले पार्क के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा पार्क का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कराने के निर्देश देते हुए पार्क परिसर में पौधरोपण का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात कलेक्टर ने ग्राम कोहका में निर्मित आजीविका भवन के बगल में खाली पड़ी शासकीय भूमि में पौधारोपण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण का कार्य उद्यानिकी की मियाबाकि तकनीक से करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बेंदी में वाटर शेड से निर्मित जलाशय का किया निरीक्षण
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने आज जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत बेंदी में वाटर शेड से निर्मित जलाशय का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर को अधिकारियों ने जानकारी दी की जलाशय निर्माण से आसपास की लगभग 15 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। जिससे फसल एवं मत्स्य उत्पादन में वृद्धि होगी। इस दौरान कलेक्टर ने सहायक संचालक उद्यान को स्व सहायता समूह के माध्यम से सब्जी उत्पादन हेतु प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बेंदी में पीएम जनमन आवास योजनांतर्गत नवनिर्मित आवास का किया निरीक्षण
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने आज जिले की जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत बेंदी के बैगा बाहुल्य बस्ती पहुंचकर पीएम जनमन योजना अंतर्गत हितग्राही दरबारी लाल बैगा के नवनिर्मित आवास का अवलोकन करते हुए हितग्राही से भवन निर्माण के संबंध में तथा इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से सुविधाओं एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने कलेक्टर को सड़क एवं बिजली की समस्या के संबंध में अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत यहां रोड एवं बिजली की सुविधा का प्रस्ताव शामिल है जिससे यह सुविधा गांव को जल्द से जल्द मुहैया कराई जाएगी।
कलेक्टर ने अमरकंटक में नाशपाती उद्यानिकी विकास कार्य का लिया जायजा
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने भ्रमण के दौरान नगर परिषद क्षेत्र अमरकंटक में नाशपाती उद्यानिकी विकास कार्य का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान उन्होंने नाशपाती के पौधरोपण कार्य के लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा मौके पर नाशपाती के दो पौधों का रोपण सामूहिक रूप से रोपित कर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की।
गौरतलब है कि अमरकंटक में नर्मदा घाट के बगल में लगभग 600 नाशपाती पौधों का रोपण किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर ने सहायक संचालक उद्यानिकी से नाशपाती, चीकू सहित अन्य विभिन्न पौधों के रोपण के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अमरकंटक स्थित उद्यानिकी विभाग की नर्सरी को पर्यटकों के भ्रमण के दृष्टिकोण से विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी विस्तार के अंतर्गत नाशपाती, चीकू तथा अन्य फलदार पौधों का रोपण सुनिश्चित करते हुए उद्यान को जनाकर्षक बनाया जाए।
ग्राम लखौरा में कलेक्टर ने पैडी ट्रांसप्लांटर से बुवाई कार्य का लिया जायजा
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत लखौरा में कृषि विभाग के कृषि तकनीकी विस्तार कार्यक्रम के तहत कृषकों को नवीन कृषि तकनीक फसलों की नवीन किस्मों संतुलित उर्वरक उपयोग, लाईन में सूखी बुवाई, पैडी ट्रांसप्लांटर से बुवाई तकनीक से धान की विभिन्न सुगंधित किस्मों की बुवाई के प्रयोग की आधारभूत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कृषकों से चर्चा करते हुए कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कृषि की उन्नत तकनीक, उत्पादन व कृषि से आय में वृद्धि संबंधी निःशुल्क सलाह कृषकों को दिए जाने के संबंध में कृषि विभाग द्वारा कार्य किया जाता है। जिसका लाभ कृषकों को प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कृषि अधिकारियों को नवीन उन्नत तकनीक की जानकारी चौपाल लगाकर किसानों को प्रदान करने के संबंध में निर्देश दिए तथा मैदानी भ्रमण कर किसानों को आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्देश दिए। कृषि अधिकारियों ने किसानों को उन्नत बीज के उपयोग तथा धान बीज में नमक घोल उपचार के संबंध में जानकारी दी।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,