अनूपपुर 25 अक्टूबर 24*शबेटे के साथ जा रही मां मोटरसाइकिल से गिरने पर उपचार दौरान मौत
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)25 अक्टूबर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शुक्रवार की सुबह बिजुरी थाना अंतर्गत भाटाडांड़ गांव में बेटे के साथ जा रही मां की मोटरसाइकिल से गिरने के कारण सिर में आई गंभीर चोट के उपचार दौरान मृत्यु हो जाने पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई ।
घटना के संबंध में बताया गया कि 52 वर्षीय वृद्धा विपतिया बाई पाव पति नेता पांव ग्राम भाटाडांड(बहेराबांध) थाना बिजुरी की निवासी है जो गुरुवार की रात अपने पुत्र पारसनाथ पाव के साथ पड़ोस के गांव केल्हारी जा रही थी तभी अचानक रास्ते में विपतियां बाई के मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने पर रोड में गिरने से सिर में गंभीर चोट आई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में प्राथमिक उपचार करने बाद बेहतर उपचार हेतु 108 एंबुलेंस से शुक्रवार की सुबह जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती कराया गया सुबह होते ही विपतियां बाई की उपचार दौरान मृत्यु हो जाने पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिसचौकी अनूपपुर की पुलिस द्वारा शुक्रवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद मृतिका के शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपते हुए जांच प्रारंभ करते हुए घटना की जानकारी संबंधित थाने को अग्रिम कार्रवाई हेतु भेजा ।
More Stories
कौशाम्बी6जुलाई25*धूमधाम से निकला मोहर्रम का जुलूस पुलिस प्रशासन भी रहा मुस्तैद*
पटना6जुलाई25*चुनाव आयोग के खिलाफ इंडिया ब्लॉक ने 9 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है.
बिहारीगढ़6जुलाई25*दोपहर में दून हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में छुट्टी के दिन जाम लगने से राहगीर परेशान…*