अनूपपुर 25 अक्टूबर 24*प्लेटिनम जुबली के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे )25 अक्टूबर भारतीय आदिम जाति सेवक संघ दिल्ली के ठक्कर बापा सदन के विशाल प्रांगण में देश के सुदूर दूरस्थ अंचलों से आए भारतीय आदिम जाति सेवक संघ के समर्पित लगनशील कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय जनजातीय संग्रहालय का लोकार्पण शिलालेख पट्टिका के पट दर्शन के साथ लोकार्पण किया,इस शुभ अवसर पर महामहिम ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर प्लेटिनम जुबली समारोह वर्ष कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया,इस शुभ अवसर पर राष्ट्रपति ने भारत सरकार की ओर से किए जा रहे योजनाओं का उल्लेख किया,की सरकार जनजातीय वर्ग के उत्थान हेतु इस ओर गंभीर है और इस दिशा में निरंतर प्रयास रत है,की जनजाति वर्ग का कैसे अधिकाधिक समग्र विकास एवं उत्थान किया जा सके,उल्लेखनीय है कि भारतीय आदिम जाति सेवक संघ के छात्रावास से विद्या अध्ययन कर इस उच्च पद पर आने के लिए अभियान का अवसर निरूपित किया,सभी उपस्थित जनों ने जोरदार तालियां बजाकर खुशी का इजहार किया,
इस कार्यक्रम में अमरकंटक से जा कर शामिल हुए भारतीय आदिम जाति सेवक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष धनंजय तिवारी ने बताया कि भारतीय आदिम जाति सेवक संघ के अध्यक्ष नयन चंद्र हेमवरम ने अपने अध्यक्षता की आसंदी से अपने ओजस्वी भाषण में आगंतुक अतिथियों को गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए भारतीय आदिम जाति सेवक संघ संस्था के 75 वर्षों की उपलब्धियो को विस्तार से जानकारी देते हुए सभी के साथ साझा किया,अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान सरकार ने राष्ट्रीय जनजाति संग्रहालय के सौंदर्यकरण विकास एवं सुविधाओं के लिए दिए गए 5 करोड रुपए से विस्तार किया गया,का विशेष उल्लेख किया, इस पावन एवं पुनीत अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संस्था से जुड़े समर्पित,लग्नशील , जुझारू,कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इसमें अजय कुमार चौबे महासचिव,राजेश मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वूमेन’एस चाइल्ड और यूथ डेवलपमेंट नागपुर बनवासी सेवा मंडल का नाम विशेष तौर पर उल्लेखनीय है । यह भी उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा के उपाध्यक्ष के साथ ही मंडला संसदीय क्षेत्र के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे ,राष्ट्रपति के समक्ष जनजाति नर्तक दल ने अपनी पारंपरिक एवं सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया , इसमें डिंडोरी जिले का बैगा आदिवासी भील बंजारा समाज का प्रदर्शन नृत्य को विशेष रूप से सराहा गया । सुभाषिनी हेंब्रम अनिल शर्मा मनोहर लाल टिक्कू दीपक राव राणा एवं महेश तथा अनेक कार्यकर्ताओं के पाठक परिश्रम से संस्था का प्लेटिनम जुबली समारोह सफलतापूर्वक समारोह संपन्न हुआ । प्लेटिनम जुबली समारोह का सफल मंच संचालन किनी चौधरी ने किया । प्लेटिनम जुबली वर्ष समारोह में अन्य के अलावा अमरकंटक शाखा से आलोक तिवारी अध्यक्ष तथा साथ में उनकी पत्नी भावना तिवारी तथा संस्था के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार भास्कर रमन भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*