अनूपपुर 24 सितंबर 24*अन्नपूर्णा फायनेंस कंपनी का फील्ड क्रेडिट आफिसर एक लाख रूपये की धोखाधड़ी एवं गबन के प्रकरण में कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)अन्नपूर्णा फायनेंस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी, शाखा अनूपपुर के ब्रान्च मैनेजर रविशंकर लोधी पिता अशोक कुमार लोधी उम्र 28 साल निवासी अनूपपुर द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में सोमवार को रिपोर्ट की गई कि उक्त कंपनी के अनूपपुर ब्रान्च में फील्ड क्रेडिट आफिसर के पद पर कार्यरत सतीष कुमार चौधरी पिता सियाराम चौधरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम सटना थाना नागौद जिला सतना को दिनांक 19.09.2024 को शाखा का क्लोजिंग कैश बैलेंस 2,57,968 रूपये आई.सी. आई.सी. आई. बैंक अनूपपुर में कंपनी के खाता में जमा कराने हेतु भेजा गया था जो फील्ड आफिसर अचानक बिना अनुमति अवकाश पर चला गया और बाद में पता चला कि फील्ड आफिसर द्वारा केवल 1,57,968 रूपये बैंक में जमा कर 1,00,000 रूपये धोखाधड़ी कर गबन कर फरार हो गया है। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 425/24 धारा 316(5),318 (4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया।
थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक अजय तेकाम एवं प्र.आर. 125 राजकुमार साहू की टीम द्वारा अन्नपूर्णा फायनेंस कंपनी के फरार हुए फील्ड क्रेडिट आफिसर सतीष कुमार चौधरी को नागौद जिला सतना से पकड़ा गया एवं गबन की धनराशि से खरीदा गया तीस हजार रूपये का वीवो कंपनी का स्मार्ट फोन एवं शेष नगदी राशि जप्त की जाकर गिरफ्तार किया गया है।
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*