अनूपपुर 24 मई 24*साइलेंसर मॉडिफाई करवा कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालक पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही*
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे ) यातायात पुलिस को रात्रि कस्बा भ्रमण के दौरान वाइक चालक तेज आवाज निकालकर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हुए बाइक चलाते पाया गया, जिसे रोक कर चेक करने पर पाया गया ,कि बाइक चालक ने अपनी बाइक का साइलेंसर मॉडिफाई करवाया है, ताकि तेज ध्वनि, निकालते हुए बाइक चलाई जा सके । बाइक को जप्त कर साइलेंसर निकलवा कर चालानी कार्रवाई की गई।
*यातायात विभाग की उपरोक्त करवाई काबिले तारीफ एवं प्रशंसनी है, मगर अभी भी कुछ लोग अपनी बुलेट मोटरसाइकिल में साइलेंसर को मॉडिफाई करके भीड़भाड़ वाली जगह पर मस्ती करते हुए जबरदस्ती एक्सीलेटर को लेकर आवाज करते हैं, वा ऐसी आवाज करते अपरोक्त मोटर साइकिल जैसे फटाका फोड़ रहे हैं, इस पर भी लगाम लगाया जाना अति आवश्यक है।*

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें