अनूपपुर 24 अगस्त 24*शहडोल क्षेत्र में हुई बारिश के कारण घुनघुटी-मुदारिया स्टेशनों के मध्य रेलवे ट्रैक पर पत्थर गिरने के फलस्वरूप निम्न यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो रहा है-
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे )आज दिनांक 24 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी तथा शहडोल-कटनी के मध्य रद्द रहेगी। इसीप्रकार गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर शहडोल स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा कटनी-शहडोल के मध्य रद्द रहेगी।
⏩ आज दिनांक 24 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी पैसेंजर शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी तथा शहडोल-कटनी के मध्य रद्द रहेगी। इसीप्रकार गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर पैसेंजर शहडोल स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा कटनी-शहडोल के मध्य रद्द रहेगी।
⏩ आज दिनांक 24 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी तथा शहडोल-चंदिया रोड के मध्य रद्द रहेगी। इसीप्रकार गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड -चिरमिरी पैसेंजर शहडोल स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा चंदिया रोड -शहडोल के मध्य रद्द रहेगी।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पटना15अक्टूबर25*खेसारी लाल यादव राजद की तरफ से करेंगे पॉलिटिकल बैटिंग, पत्नी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात*
रामपुर15अक्टूबर25*आज़म खान ने सरकार द्वारा Y केटेगरी कि सुरक्षा मिलने पर क्या कहा-