अनूपपुर 24 अगस्त 24*बेतेल मिशन स्कूल की बस बच्चों की जान जोखिम डालकर बरसाती नाला से किया बस पार,
बस के पहुंचने पर बस के अंदर सवार बच्चों ने कहा थैंक गॉड जिंदा पहुंच गए
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे) 24 अगस्त कल रात अनूपपुर में भारी बरसात हुई है जिसके चलते बरसाती नदी नाला भारी बारिश के कारण पूरे उफान पर हैं, उसके बाद भी तेल मिशन स्कूल की बस छात्र-छात्राओं को लेकर बरसाती नाला कोयलारी पहाड़ी नल से बस निकल रहे हैं जिसमें कई घरों के चिराग सवार हैं, दुर्घटना ग्रस्त होने की पूरी संभावना थी, बस के पहुंचने पर अंदर से वीडियो में बच्चे यह आवाज कर रहे हैं थैंक गॉड जिंदा पहुंच गए, यातायात विभाग ,पुलिस प्रशासन स्कूल प्रबंधन एवं बस चालक के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई करें।
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*