अनूपपुर 24 अक्टूबर 24*दीपावली उपरांत देवउठनी एकादशी को ग्यारह हजार दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव पर्व मनाया जायेगा
नर्मदा तट पर अमरकंटक संत मंडल संघ द्वारा आम जनमानस सहयोग से दीप प्रज्ज्वलित किया जागेगा
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)24 अक्टूबर मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक नर्मदा नदी के दोनो तट उत्तर और दक्षिण रामघाट पर दीपावली के उपरांत पड़ने वाली देवउठनी एकादशी , तुलसी विवाह 12 नवंबर को ग्यारह हजार दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव पर्व मनाया जायेगा ।
अमरकंटक संत मंडल संघ ने एक विशेष बैठक बुधवार को सायं पांच बजे शांति कुटी आश्रम में संत मंडल अध्यक्ष श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास जी महाराज की उपस्थिति में आहुत की गई,जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है की , दीपावली के बाद पड़ने वाली देवउठनी एकादशी को नर्मदा तट पर सायं काल ग्यारह हजार दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव पर्व मनाया जायेगा,जिसमे नगर के प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों,नगर परिषद तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से ग्यारह हजार दीप प्रज्ज्वलित करने का निर्णय लिया गया है,यह भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम देवउठनी एकादशी में पहली बार किया जावेगा,जिसमे सम्मिलित नगर वासियों , तीर्थयात्रियो,श्रद्धालुओं और पर्यटकों हेतु यह धार्मिक दृष्टिकोण से लोगो में आस्था का भाव जगेगा । मां नर्मदा जी में लोगो का भारी आस्था जुड़ी हुई है ।
दीप प्रज्वलित करने हेतु संत मंडल ने वालेंटियरो की भी टोली बनाई जायेगी,जो विशेष पोशाक में रहेंगे । इसकी उत्तर दायित्व मृत्युंजय आश्रम के योगेश दुबे जी को सौंपी गई है,
बैठक में उपस्थित सभी लोगो ने इसकी प्रशंसा करते हुए जो पूर्व में विजयादशमी पर्व सभी के सहयोग से मनाया गया जिसमे हजारों लोगों की उपस्थिति रही और सभी ने बड़े हर्षोल्लास पूर्वक बच्चे,बूढ़े,महिला, पुरुष और संतगण रावण दहन पर्व का आनंद उठाया है। संतो का यह भी कथन था की कोई भी धार्मिक आयोजन किया जाय उसमे सभी जनमानस को सम्मिलित कर ही किया जाएगा,मासिक बैठक में कई मुद्दो पर भी चर्चा की गई ।
आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत स्वामी राम भूषण दास महाराज शांति कुटी,उपाध्यक्ष स्वामी महेश चैतन्य महाराज तुरी आश्रम , सचिव स्वामी लवलीन महाराज धारकुंडी आश्रम , सदस्य योगेश दुबे मृत्युंजय आश्रम,स्वामी रामानंद महाराज धरमपानी,स्वामी अखिलेश्वर दास महाराज कामद कल्प तरु वन आश्रम स्वामी राजेश झूलेलाल आश्रम , साधक स्वामी नीलम महाराज धुना आश्रम,ब्रम्हचारी प्रवीण,दिनेश साहू,शिव खैरवार,मीडिया प्रभारी श्रवण उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*