अनूपपुर 23 मई 24*बी एस जामोद कमिश्नर शहडोल ने निर्माणाधीन सड़को का किया निरीक्षण*
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)23 मई 2024- कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने बुधवार को अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम अहिरगवां से केलमनिया तक एवं केलमनिया घाट में निर्माणाधीन सड़को का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अहिरगवां से केलमनिया तक के सड़क मार्ग को समय सीमा में एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं।उन्होंने निर्देश दिए की सड़क निर्माण के साथ जो सड़क के किनारे गड्ढे रह जाते हैं उनको भी प्राथमिकता के साथ ठीक किया जाए। जिससे भविष्य में कोई सड़क दुर्घटना ना हो। कमिश्नर ने निर्देश दिए की सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो इस का विशेष ध्यान रखें।
निरीक्षण के दौरान मैनेजर दिनेश यादव ने कमिश्नर को सड़क निर्माण की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।