October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 23 जुलाई 24*आईएफएमआईएस संचालन हेतु डीडीओ प्रशिक्षण 25 जुलाई को

अनूपपुर 23 जुलाई 24*आईएफएमआईएस संचालन हेतु डीडीओ प्रशिक्षण 25 जुलाई को

अनूपपुर 23 जुलाई 24*आईएफएमआईएस संचालन हेतु डीडीओ प्रशिक्षण 25 जुलाई को

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)23 जुलाई 2024/ जिला अंतर्गत सभी विभागों को आईएफएमआईएस संचालन हेतु एवं परिभाषित अंशदान पेंशन योजना के अंतर्गत गुमशुदा कटौत्रा (मिसिंग क्रेडिट) की राशि अभिदाता के खाते में जमा करने के संबंध में प्रशिक्षण 25 जुलाई 2024 को दो पालियो में कलेक्ट्रेट स्थित ई-दक्ष केन्द्र में आयोजित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी प्रभारी कलेक्टर अमन वैष्णव ने देते हुए जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण में उपस्थिति के निर्देश दिए हैं।