अनूपपुर 21 अक्टूबर 24*संवेदनशील कलेक्टर हर्षल पंचोली के प्रयास से कुसुम देवी शुक्ला को मिलने लगा पेंशन
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)21 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर हर्षल पंचोली को जनसुनवाई कार्यक्रम में कुसुम देवी शुक्ला पति स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार शुक्ला ने आवेदन देते हुए बताया कि मेरे पति स्व. सुरेंद्र कुमार शुक्ला शिक्षक के पद पर पदस्थ थे तथा उनका स्वर्गवास हो जाने के कारण मुझे पेंशन राशि प्राप्त होना था, परन्तु जिला पेंशन कार्यालय अनूपपुर द्वारा पेंशन हेतु पीपीओ जारी किया गया था, जो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा जमुना कालरी विकासखंड अनूपपुर द्वारा पीपीओ गुम जाने के कारण विगत 4 वर्ष से मुझे और मेरे परिवार को पेंशन की राशि भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने पेंशन दिलाने हेतु कलेक्टर को आवेदन दिया था। जिस पर संवेदनशील कलेक्टर हर्षल पंचोली ने शिकायत की जांच कराई और शिकायत का सही जांच कर जिला पेंशन अधिकारी को निर्देशित किया कि गुम पीपीओ की द्वितीय प्रति अनुमति हेतु प्रकरण अविलंब संचालक पेंशन भविष्य निधि एवं बीमा को प्रेषित किया जाए। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला पेंशन अधिकारी आर.एस. मरकाम द्वारा द्वितीय प्रति जारी करने की अनुमति संचालक पेंशन से प्राप्त कर पेंशनर कुसुम देवी शुक्ला को जनवरी 2020 से सितंबर 2024 तक एरिया सहित पेंशन का भुगतान किया गया है। पेंशनर कुसुम देवी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए जिले के कलेक्टर हर्षल पंचोली का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा कहा कि जिले में ऐसे संवेदनशील कलेक्टर हो तो हम जैसे बुजुर्ग लोगों की समस्याओं का निराकरण गंभीरता से हो सकेगा।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण