अनूपपुर 18 जुलाई 24*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)18 जुलाई 2024/ गुरूवार 18 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनपद पंचायत जैतहरी के 47 ग्राम पंचायत एवं नगर परिषद जैतहरी के दिव्यांग जन सम्मिलित हुए। शिविर में कुल 122 हितग्राहियों का पंजीयन हुआ। जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षण उपरांत 35 दिव्यांजनों के 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता के प्रमाण पत्र जारी किये गये, जिसमें हड्डी रोग से संबंधित 27, नेत्र संबंधित रोग 1, शिशु रोग 1, एवं मेडिसिन के 6 दिव्यांगों को लाभान्वित किया गया।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,