September 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 17 सितम्बर 24*मरीजों को स्वास्थ्य की सुगम सुविधाएं मुहैया कराने लगातार किए जा रहे कार्य-प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार

अनूपपुर 17 सितम्बर 24*मरीजों को स्वास्थ्य की सुगम सुविधाएं मुहैया कराने लगातार किए जा रहे कार्य-प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार

अनूपपुर 17 सितम्बर 24*मरीजों को स्वास्थ्य की सुगम सुविधाएं मुहैया कराने लगातार किए जा रहे कार्य-प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार

जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का प्रभारी मंत्री ने किया शुभारम्भ

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)17 सितम्बर 2024/ मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के सद्प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा इजाफा हुआ है। हर जरूरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य की सुगम सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। संसाधनों में वृद्धि के साथ ही चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ की पूर्ति के कार्य तथा स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन किए जाने का कार्य किया जा रहा है। हर मरीज को सस्ती और अच्छी दवाओं के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र महत्वपूर्ण घटक के रूप में स्थापित किया गया है। मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार जिला चिकित्सालय अनूपपुर परिसर में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के सहयोग से प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री व अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाअध्यक्ष अनिल गुप्ता, कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी, आत्मा गवर्निंग बोर्ड की सदस्य रश्मि खरे सहित नगरपालिका अनूपपुर के पार्षदगण, एसडीएम दीपशिखा भगत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया, नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, पत्रकार राजेश शिवहरे ,मनोज द्विवेदी, सिविल सर्जन डॉ. सत्यभामा अवधिया, आरएमओ तथा जिला रेडक्रास सोसाइटी के सचिव डॉ. जनक सारीवान, राज्य स्तरीय रेडक्रास समिति के सदस्य विवेक बियानी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिक, शासकीय सेवक, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार, व्यापारी तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. द्विवेदी ने किया।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के बेहतर उपचार के लिए आयुष्मान योजना लागू की गई है। जिसका लाभ लेकर जरूरतमंदों का ईलाज 5 लाख तक की सीमा में निःशुल्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब किसान तथा जरूरतमंदों के कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने जन औषधि केन्द्र की निरन्तरता को बनाए रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अमले की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को जनता की सेवा समर्पित सेवा भाव से कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आव्हान किया।

प्रभारी मंत्री ने रोगी सुरक्षा की दिलाई शपथ

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के शुभारम्भ अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने रोगी सुरक्षा की शपथ दिलाई।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण को देखने एवं सुनने की की गई थी व्यवस्था

राज्य स्तरीय कार्यक्रम तथा माननीय राज्यपाल व मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को देखने एवं सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं।

स्वच्छता मित्रों का किया गया सम्मान

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के शुभारम्भ अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर के स्वच्छता मित्र साहिल, मनोज, सागर, शोभा व स्वच्छता पर्यवेक्षक भदौरिया का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.