अनूपपुर 15 अक्टूबर 24*कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी ठोकर,युवक गंभीर रूप से घायल
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)15 अक्टूबर/अनूपपुर अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य बैरीबांध में वेयर हाउस के पास अमरकंटक की ओर से अनूपपुर की ओर रही कार एमपी 52 सी ए 2365 के चालक ने अनूपपुर से सब्जी लेकर अपने गांव सकरा जा रहे 45 वर्षीय संतोष चौधरी पिता सुग्रीव चौधरी जो मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 एम डी 8222 को विपरीत दिशा से आकर ठोकर मार दी जिससे संतोष बुरी तरह घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर प्रारंभिक उपचार करने बाद बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है वही कार चालक कार स्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया है घटना की सूचना पर कोतवाली थाना अनूपपुर द्वारा कार चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज करते हुए फरार कार चालक की तलाश करने में जुटी हुई है।

More Stories
लखनऊ 18 जनवरी 26* राजधानी मे एक बार फिर ताबड़तोड़ फायरिंग
चंडीगढ़ 30दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर 💁♂️हरियाणा न्यूज हेडलाइन दिनभर की खबरें*
आंध्र प्रदेश10 दिसम्बर 25*तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू घोटाले के बाद दुपट्टा (अंग वस्त्रम) की बिक्री में घोटाला हुआ