October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 13 जून 24*केल्हौरी ग्राम के सोन नदी घाट पर जनसहभागिता से की गई साफ-सफाई

अनूपपुर 13 जून 24*केल्हौरी ग्राम के सोन नदी घाट पर जनसहभागिता से की गई साफ-सफाई

अनूपपुर 13 जून 24*केल्हौरी ग्राम के सोन नदी घाट पर जनसहभागिता से की गई साफ-सफाई

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)13 जून राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले के नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में बड़े पैमाने पर जन सहभागिता से श्रमदान के माध्यम से जल स्त्रोतों की साफ-सफाई, जल संरक्षण संवर्धन के लिए जल स्त्रोतों के पुनुरूद्धार के कार्य किए जा रहे हैं।
जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत केल्हौरी में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री डी.के. कोष्टा के अगुवाई में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों द्वारा ग्राम केल्हौरी स्थित सोन नदी घाट में अभियान के तहत साफ-सफाई की गई तथा पौधरोपण के लिए गड्ढे तैयारी का कार्य भी प्रारम्भ किया गया।
अभियान में जनपद पंचायत जैतहरी की सदस्य , सचिव , पंच , व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की।
ग्राम पंचायत केल्हौरी के सोन तट पर ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामवासियों को जल संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में पौधरोपण के महत्व पर भी चर्चा करते हुए सभी ग्रामवासियों को ग्राम की समृद्धि के लिए फलदार पौधों के रोपण तथा संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने जल तथा पौधरोपण के महत्व के संबंध में रैली निकालकर जनजागरूकता का संदेश दिया।