पंचायत उप निर्वाचन 2024
अनूपपुर 11 सितम्बर 24*ज.पं. अनूपपुर के सदस्य निर्वाचन हेतु 46.36 प्रतिशत तथा बोदा ग्राम पंचायत के सरपंच पद के निर्वाचन हेतु 70.07 प्रतिशत हुआ मतदान
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)11 सितम्बर 2024/ पंचायत उप निर्वाचन 2024 के तहत म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार अनूपपुर जिले में जनपद पंचायत अनूपपुर के वार्ड नं. 14 के सदस्य पद हेतु तथा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बोदा में सरपंच पद हेतु 11 सितम्बर 2024 को मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान में हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान कर जिम्मेदार नागरिक होने के अपने कर्तव्य का पालन किया। जनपद पंचायत अनूपपुर के जनपद सदस्य निर्वाचन हेतु बनाए गए 9 मतदान केन्द्रों में 46.36 प्रतिशत मतदान तथा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बोदा में सरपंच पद के निर्वाचन हेतु बनाए गए 3 मतदान केन्द्रों में 70.07 प्रतिशत मतदान हुआ। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के सतत् निगरानी से निर्वाचन क्षेत्रों में चौकस व्यवस्थाओं से निर्वाचन शांतिपूर्ण रहा, जिसके कारण पंचायत उप निर्वाचन में मतदाताओं में उत्साह देखा गया।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,