[10/11, 5:25 PM] +91 94251 82776: संभाग स्तरीय जनकल्याण शिविर के आयोजन हेतु एसडीएम जैतहरी ने अधिकारियों की लगाई ड्यिूटी
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)11 अक्टूबर 2024/ अनुभाग जैतहरी अंतर्गत ग्राम लहसुना में 16 अक्टूबर 2024 को आयोजित संभाग स्तरीय जनकल्याण शिविर के आयोजन के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी अंजली द्विवेदी ने कार्यक्रम के सम्पूर्ण संचालन के संबंध में ज.पं. जैतहरी के सीईओ बी.एम. मिश्रा, राजस्व संबंधी आवेदनों के संकलन/निराकरण हेतु नायब तहसीलदार जैतहरी रामाधार अहिरवार, टेन्ट/लाईट/माईक हेतु पीडब्ल्यूडी के उपयंत्री ए.के. सिंह, पशु चिकित्सा संबंधी कार्यों हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी सतीश समैया, महिला बाल विकास विभाग से संबंधित आवेदन पत्रों के परीक्षण एवं कार्यवाही हेतु सी.डी.पी.ओ. जैतहरी सतीश कुमार जैन, खाद्य विभाग से संबंधित आवेदन पत्रों के परीक्षण एवं कार्यवाही तथा मुख्य अतिथियों के जलपान व्यवस्था हेतु कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जैतहरी सीमा सिन्हा, कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का पंजीयन तथा संबंधित विभाग को अंतरित करने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी जैतहरी भूपेन्द्र सिंह, कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का पंजीयन तथा संबंधित विभाग को अंतरित करने हेतु अंकेक्षण अधिकारी सहकारिता विभाग जैतहरी डी.के. कुर्वेती, पी.एच.ई. विभाग से संबंधित आवेदन पत्रों के परीक्षण एवं कार्यवाही हेतु पी.एच.ई.डी. विभाग की ब्लॉक समन्वयक सपना त्रिपाठी, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आवेदन पत्रों के परीक्षण एवं कार्यवाही हेतु प्रभारी बी.ई.ई. स्वास्थ्य विभाग जैतहरी रामदास पड़वार, कार्यक्रम स्थल में पेयजल की व्यवस्था हेतु पीएचई विभाग जैतहरी के सब इंजीनियर विशाल गेडाम, कार्यक्रम स्थल में पुष्पगुच्छ की व्यवस्था हेतु एस.ए.डी.ओ. एग्री. विभाग जैतहरी रामाधार सिंह मरावी को संबंधित कार्य हेतु नियुक्त किया है।
[10/11, 5:26 PM] +91 94251 82776: सौर संयंत्रों की स्थापना हेतु जिला स्तरीय समिति गठित
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)11 अक्टूबर 2024/ जिले में सौर संयंत्रों के स्थापना हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति में समिति के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे। सदस्य के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी म.प्र. ऊर्जा विकास निगम, अधीक्षण यंत्री ऊर्जा विभाग, कार्यपालन यंत्री ऊर्जा विभाग, सहायक यंत्री/सब इंजीनियर विद्युत सुरक्षा उप संभाग शहडोल व जिला लीड प्रबंधक अनूपपुर को नॉमित किया गया है।
More Stories
गाजीपुर5जुलाई25*वंदनीय लक्ष्मीबाई केलकर: राष्ट्र सेविका समिति की संस्थापिका
सहारनपुर5जुलाई25*थाना चिलकाना पुलिस ने नाबालिंग को सकुशल बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार…*
सहारनपुर5जुलाई25*डीएम एवं एसएसपी ने किया मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण….*