July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 11 अक्टूबर 24*नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने कलेक्टर ने नियुक्त किए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट

अनूपपुर 11 अक्टूबर 24*नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने कलेक्टर ने नियुक्त किए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट

अनूपपुर 11 अक्टूबर 24*नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने कलेक्टर ने नियुक्त किए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)11अक्टूबर 2024/ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के अवसर पर श्रृद्धालुओं द्वारा शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा जी की प्रतिमाएं प्रतिष्ठापित कर पूर्जा-अर्चना की जा रही है जिसमें काफी संख्या में श्रृद्धालुओं/दर्शनार्थियों की भीड़ एकत्रित हो रही हैं तथा उक्त अवधि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है। नवरात्रि एवं दशहरा त्यौहार के अवसर पर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट अनूपपुर ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स की नियुक्ति की है। थाना अनूपपुर क्षेत्र हेतु तहसीलदार अनूपपुर अनुपम पाण्डेय, थाना चचाई क्षेत्र हेतु नायब तहसीलदार अनूपपुर मंगलदास चक्रवर्ती, थाना भालूमाड़ा क्षेत्र हेतु नायब तहसीलदार अनूपपुर मिथला प्रसाद पटेल, थाना जैतहरी क्षेत्र हेतु नायब तहसीलदार जैतहरी रामाधार अहिरवार, थाना कोतमा क्षेत्र हेतु तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रधान, थाना बिजुरी क्षेत्र हेतु नायब तहसीलदार कोतमा राजेन्द्रदास पनिका, थाना रामनगर क्षेत्र हेतु नायब तहसीलदार कोतमा संजय कुमार जाट, थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र हेतु तहसीलदार पुष्पराजगढ़ गौरीशंकर शर्मा, थाना अमरकंटक क्षेत्र हेतु नायब तहसीलदार पुष्पराजगढ़ कौशलेन्द्र शंकर मिश्रा एवं थाना करनपठार क्षेत्र हेतु नायब तहसीलदार पुष्पराजगढ़ सोहनलाल कोल को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट अनूपपुर ने थाना क्षेत्रों में नियुक्त किए गए सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स को निर्देश दिए हैं कि उक्त अवधि में थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों से समन्वय कर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने अनुभाग अंतर्गत कानून व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी का दायित्व संभालेंगे तथा उक्त अवधि में सतत् निगरानी रखते हुए कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.