November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 09 नवंबर 24*11 नवम्बर को अनूपपुर आईटीआई में मेगा जॉब फेयर/अप्रेंटिसशिप मेला का होगा आयोजन

अनूपपुर 09 नवंबर 24*11 नवम्बर को अनूपपुर आईटीआई में मेगा जॉब फेयर/अप्रेंटिसशिप मेला का होगा आयोजन

अनूपपुर 09 नवंबर 24*11 नवम्बर को अनूपपुर आईटीआई में मेगा जॉब फेयर/अप्रेंटिसशिप मेला का होगा आयोजन

जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने मेला में 18 कंपनियां करेंगी सहभागिता

जिले के युवक-युवतियों से मेला का लाभ उठाने की अपील

अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)09 नवम्बर 2024/ राज्य शासन के मंशानुरूप जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जरूरतमंद युवक /युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कौशल विकास संचालनालय, मध्य प्रदेश एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत अनूपपुर के संयुक्त तत्वाधान मे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,अनूपपुर मे एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर/अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 11 नवंबर 2024 को प्रातः 10ः30 बजे से किया जाएगा।
आयोजित होने वाले मेगा जॉब फेयर में प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर की 18 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा जिले के जरूरतमंद युवक-युवतियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। जाब फेयर में शामिल होने वाली कंपनियो के द्वारा इलेक्ट्रीशियन,फिटर, प्लंबर, टेक्नीशियन, आपरेटर,फील्ड ऑफीसर, औद्योगिक सिलाई मशीन आपरेटर, क्वालिटी चेकर, सुरक्षा जवान ,सुरक्षा सुपरवाइजर,बीमा अभिकर्ता आदि पदों पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु युवाओं का चयन किया जायेगा। उक्त पदों के लिये कक्षा आठ से लेकर आईटीआई/डिप्लोमा धारी युवक-युवतियां विभिन्न कंपनियों के समक्ष अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
जॉब फेयर में मोज़रवेयर पॉवर प्लांटजैतहरी,वॉल्वो,आईसर,एडरोईट इंडिया,फुल्म्बरी टेक्स्ट काम प्राइवेट लिमिटेड पुने, एमआरएफ टायर्स गुजरात, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर,एलआईएस-लर्नेट स्किल्स अनूपपुर, एपिटॉम कोम्पोनेंट अहमदनगर,याजाकी इंडिया प्राइवेट गुजरात, हाइली इले.अहमदाबाद, एसआईएस सिक्युरिटी अनूपपुर,आईसेक्ट अनूपपुर,एलआईसी अनूपपुर, न्युटिऐन्टी क्रॉप केयर प्राईवेट लिमिटेड उस्लापुर बिलासपुर आदि कंपनियों द्वारा युवक/युवतियों को उनकी शिक्षा,रूचि एवं कौशल के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। विभिन्न कंपनियों में रिक्त पदो की संख्या लगभग 750 है, जिसमें शैक्षणिक योग्यता-10वीं,12 वीं,आई टी आई सभीट्रेड में उत्तीर्ण,स्नातक ,डिप्लोमा सभी ब्रांच एवं इंजीनियरिंग समस्त ब्रांच पुरुष और महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष होगी। मेगा जॉब फेयर/अप्रेंटिसशिप में भाग लेना हेतु अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित 11 नवंबर 2024 को प्रातः 10ः30 बजे से साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है। मेगा जॉब फेयर/अप्रेंटिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की जाएगी। मेगा जॉब फेयर/अप्रेंटिसशिप प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.