November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 08 सितम्बर 2024* मृत्युंजय आश्रम के सानिध्य से सरस्वती विद्यालय में भगवताचार्य जी के करकमलों से हुआ वृहद पौध रोपण ।

अनूपपुर 08 सितम्बर 2024* मृत्युंजय आश्रम के सानिध्य से सरस्वती विद्यालय में भगवताचार्य जी के करकमलों से हुआ वृहद पौध रोपण ।

अनूपपुर 08 सितम्बर 2024* मृत्युंजय आश्रम के सानिध्य से सरस्वती विद्यालय में भगवताचार्य जी के करकमलों से हुआ वृहद पौध रोपण ।

करोड़ों वृक्ष लगाने का गोयल परिवार ने लिया संकल्प – अनुराग कृष्ण शास्त्री

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)मां नर्मदा जी उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में चार सितंबर से लगातार मृत्युंजय आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी के सानिध्य में कटघोरा , कोरबा के गोयल परिवारो द्वारा पितृमोक्षार्थ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह के आज पांचवा दिवस पूर्व प्रातः काल सरस्वती शिशु मंदिर / उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण (जमुना दादर) में भगवताचार्य अनुराग कृष्ण शास्त्री – सपत्नीक तथा शांति कुटी आश्रम के श्रीमहंत रामभूषण दास जी महाराज , स्कूल प्राचार्य बृजकिशोर शर्मा , प्रधानाचार्य शिवसागर तिवारी , योगेश दुबे ( शिशु मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष) , आचार्य बलराम साहू , अखिलेश दुबे , शिव प्रसाद त्रिपाठी , रविशंकर तिवारी , सीता पाठक , महेंद्र गुप्ता , राममिलन , कोदूलाल श्रीवास , पत्रकार श्रवण उपाध्याय आदि एवं गोयल परिवार कथा श्रोतागण की भारी संख्या बीच उपस्थिति में शास्त्री जी तथा संत जी के करकमलों से सरस्वती विद्यालय खेल ग्राउंड में पीपल , जामुन , आमला , आम आदि सैकड़ों पौध रोपण किया गया ।
भागवत कथा वाचक वैदिक पथिक भागवतकिंकर अनुराग कृष्ण शास्त्री ने कहा की परमात्मा की यह बहुत बड़ी कृपा है, ये मानव जन्म लेकर के हम सब के सब परमात्मा के अंश है – आत्मा है और प्रकृति के अंश इस शरीर में लेकर रह रहे है तो हमारा दायित्व बनता है की इस प्रकृति के लिए भी कुछ न कुछ करें । चौबीस घंटे में हम लगभग ऑक्सीजन के तीन सिलेंडर बराबर मात्रा में सांस द्वारा लेते है तो महीने , साल और जीवन पर्यन्त तक में हम करोड़ों रुपए बराबर इस प्रकृति से हम सब लाभ प्राप्त निःशुल्क लेते ही होंगे तब हमारा सबका यह दायित्व बनता है की इस प्रकृति को कुछ हम सब भी दे । उसी तारतम्य में आज सरस्वती विद्यालय में भाद्रपद शुक्ल ऋषि पंचमी को संतो , स्कूल के आचार्यों , गोयल परिवार सब साथ मिलकर पौधा रोपण किया गया ताकि आगे आने वाली पीढ़ी स्वच्छ वायु का लाभ ले सके ,
कोरबा , कटघोरा , अन्य (छत्तीसगढ़) के गोयल परिवार ने पितृक्ष्रो के नाम आठ सौ करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है जिस तारतम्य में आज अमरकंटक में भी 61 पीपल के पौधे लगाए गए ,आप सब भी जन्म दिवस , साल गिरह , मंगल पर्व पर एक वृक्ष अपने हाथो से अवश्य लगावे ।
स्वामी रामभूषण दास जी ने भी कहा की जल और वृक्षों के बिना हमारा जीवन व्यर्थ है इसलिए सबको वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए ।
सरस्वती विद्यालय में स्कूली बच्चों से भी मुलाकात कर प्रकृति के बारे में विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी गई । बच्चे अपने बीच भगवताचार्य जी तथा संत जी को पाकर बड़ी प्रसन्नता व्यक्त किए तथा एक भक्ति गीत भी सुनाया साथ ही स्कूल में विराजित किए हुए श्री गणेश प्रतिमा जी का सभी ने पुष्प अर्पण कर स्कूल प्राचार्य , आचार्यगण तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.