अनूपपुर 08 नवंबर 24*अनूपपुर नगर एवं पूरे जिले में हर्ष उल्लास के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया गया
अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे)8 नवंबर लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया,बिहार और पूर्वांचल में मनाई जाने वाला छठ पूजा, आज पूरे देश में पूरी आस्था हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाने लगा है ,इसी क्रम में अनूपपुर नगर के तिपान,सोन नदी एवं सामतपुर के मढ़फा तालाब में हजारों श्रद्धालुओं ने उगते सूरज को अर्घ्य दिया,श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के साथ सुबह 4:00 से घाटों में पहुंचकर छठ मैया की पूजा की, इस दौरान श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियां, सरोवर,तालाबों में खड़े होकर पूजा-अर्चना करते हुए उगते सूर्य देवता को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना कर मन्नता मांगी,आपकों बताते चलें पूरे जिले में हर्ष उल्लास के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया गया, पवित्र नगरी अमरकंटक के पावन सलिला नर्मदा नदी में भी श्रद्धालुओं ने आस्था का यह महापर्व छठ पूरे विधि विधान के साथ मनाया, भालूमाड़ा,रामनगर ,राज नगर,बरगवां में भी बड़ी धूमधाम से मनाए जाने की सूचना है छठ महापर्व, सभी श्रद्धालुओं ने छठ मैया से कामना की है कि छठ मैया सभी का कल्याण करें आज के दिन छठ मैया की पूजा करने से घर परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और माता रानी सबकी मनोकामना पूरी करती हैं, वही अनेकों नागरिकों ने भी अपने परिवार के साथ छठ पर्व पर नदियों ,सरोवर, तालाबों में खड़े होकर पूजा-अर्चना करते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देकर परिवार की खुशियाल की मन्नत मांगी।
36 घंटे तक निर्जला व्रत रखा जाता है, सबसे कठिन व्रत में से एक माना जाता है छठ मैया का यह व्रत।
इसी दौरान पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था सभी घाटों, नदियों में देखी गई ।
More Stories
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*