November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 06 नवंबर 24*फायर सेफ्टी के कारण बड़ी आगजनी से हुआ बचाव

अनूपपुर 06 नवंबर 24*फायर सेफ्टी के कारण बड़ी आगजनी से हुआ बचाव

अनूपपुर 06 नवंबर 24*फायर सेफ्टी के कारण बड़ी आगजनी से हुआ बचाव

मोमाई गिफ्ट एंड डेली नीड्स में आधी रात लगी थी आग

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 12 स्थित मां वैष्णवों होटल में फायर सेफ्टी सिस्टम होने और इसका त्वरित प्रयोग करने से एक दुकान में लगी आग पर समय रहते नियंत्रण कर लिया गया । जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
अनूपपुर रेलवे जंक्शन के दक्षिण दिशा में प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 की ओर मां वैष्णवों होटल परिसर में संजय ठाकुर का मोमाई गिफ्ट एंड डेली नीड्स की दुकान संचालित है। बतलाया गया कि भाई दूज की रात लगभग 11 बजे दुकान से धुंआ और आग की लपट निकलते देखा गया। दुकान में आग लगने से हडकंप मच गया। होटल के मालिक आयुष श्रीवास्तव को फोन पर आगजनी की सूचना मिली तो उन्होंने होटल स्टाफ को होटल में लगे फायर सेफ्टी सिस्टम को तुरंत चालू करने और उससे आग बुझाने का प्रयास करने का निर्देश दिया ‌। वे स्वयं मौके पर गये और फायर सेफ्टी सिस्टम से आग बुझाने की कोशिश की।
मोमाई गिफ्ट एंड डेली नीड्स में लगी आग पर मां वैष्णवो होटल होटल में लगे फायर सेफ्टी सिस्टम से समय रहते काबू पा लिया गया। दुकान में नुकसान तो हुआ है लेकिन समय पर आग को और फैलने से रोक लिया गया।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने कुछ माह पूर्व ही सभी होटलों, सार्वजनिक परिसरों में फायर सेफ्टी सिस्टम लगाने की अनिवार्यता की थी। मां वैष्णवों होटल ने समय पर फायर सेफ्टी सिस्टम लगवा लिया। जिसका लाभ आग को रोकने में किया गया।

इनका कहना है

पहले हम लोग बाल्टियों से पानी लाकर घर से दुकान की आग बुझा रहे थे ,फिर आयुष श्रीवास्तव होटल मां वैष्णवों के मालिक आए तो उन्होंने फायर सेफ्टी से पानी चलाया तो तत्काल हमारे दुकान की बुझ गई, नहीं तो हमारा बहुत नुकसान होता।

वैभव ठाकुर
मोमाई गिफ्ट एंड डेली नीड्स दुकान संचालक के बेटे।

Taza Khabar