November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 05 नवंबर 24*सत्तर या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनना प्रारंभ

अनूपपुर 05 नवंबर 24*सत्तर या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनना प्रारंभ

अनूपपुर 05 नवंबर 24*सत्तर या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनना प्रारंभ

ब्लॉक स्तर पर बैठक लेकर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने तैयारियों की समीक्षा कर दिए दिशानिर्देश

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)05 नवम्बर 2024/ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सत्तर वर्ष या उससे अधिक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष पाँच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान करने के केंद्र शासन के निर्णय के अनुरूप अनूपपुर जिले में कलेक्टर हर्षल पंचोली के दिशानिर्देशन में अभियान के तौर पर पात्र वरिष्ठ नागरिकों के पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में सत्तर वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का इस योजना के तहत पंजीयन आशा और सीएचओ के आईडी का प्रयोग कर किया जाएगा।

इस संबंध में कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा विकासखण्ड कोतमा एवं अनूपपुर में तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा विकासखण्ड जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ में संबंधित अमले की बैठक लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं। बैठक में सभी पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु घर-घर दस्तक देने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायतों के सचिवों, रोजगार सहायकों द्वारा हितग्राहियों को मोबलाईज किया जाएगा। ए.एन.एम. तथा आशा कार्यकर्ताओं को पात्र हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य आगामी 10 दिवस का लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। प्रतिदिन के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के प्रगति की जानकारी आशा, सुपरवाईजर के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर बीपीएम, बीसीएम को प्रदान की जाएगी। जिनके द्वारा जिला स्तर पर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रस्तुत जानकारी के आधार पर प्रतिदिन कलेक्टर को भी प्रगति से अवगत कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन समग्र आई डी और आधार नम्बर के आधार पर किया जायेगा। पंजीयन के लिये आधार कार्ड में दर्ज आयु को ही मान्य किया जायेगा।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का उद्देश्य सत्तर वर्ष और उससे अधिक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना है, जिससे उन्हें आर्थिक चिंताओं से मुक्त करते हुए एक स्वस्थ और सम्मानपूर्ण जीवन जीने में सहायता मिल सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय की परवाह किए बिना, स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने की मंजूरी दी है। इस योजना का 29 अक्टूबर को शुभारम्भ भी हो चुका है।पात्र वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जायेगा। ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं और जिनके परिवार पहले से ही इस योजना के तहत कवर हैं, उन्हें अपने लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपये तक की वार्षिक टॉप-अप कवरेज मिलेगी, जिसे वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों (जो 70 वर्ष से कम आयु के है) के साथ साझा नहीं करेंगे। सत्तर वर्ष और उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को पारिवारिक आधार पर 5 लाख रुपये तक की वार्षिक कवरेज मिलेगी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.