अनूपपुर 05 अक्टूबर 24*अमरकंटक के कल्याण सेवा आश्रम में नवरात्रि पर्व पर विशेष होती है साज सज्जा
अनूपपुर (ब्यूरोराजेश शिवहरे 5 अक्टूबर )मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर मां भगवती शक्ति देवी दुर्गा जी की विशेष पूजन अर्चन किया जाता है ,आश्रम में स्थित मंदिर प्रांगण व आश्रम को विशेष तौर पर सजाया जाता है,कल्याण सेवा आश्रम से जुड़े सैकड़ों भक्तो का आवागमन इस विशेष पर्व पर होता है ।
वीतराग तपस्वी बाबा कल्याण दास जी स्वतः मंदिर में संध्या कालीन 51 दीपो की महाआरती करते हैं तथा प्रबंधन्यासी स्वामी हिमांद्री मुनि जी खड़ग आरती करते नजर आएंगे, आश्रम में रात्रि निशा हवन होता है,108 काशी के मूर्धन्य ब्राम्हणों द्वारा नित्य दुर्गा सप्तशती पाठ , पूजन , आराधना की जाती है । इस तरह नवरात्रि महोत्सव को कल्याण सेवा आश्रम में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है ।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें