अनूपपुर म0प्र0 02जून24*चुनाव शांतिपूर्ण,7 मतदान केंद्रों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए एडीजीपी डीसी सागर और पुलिस अधीक्षकों को बधाई दी*
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे) यूपीआजतक
2 जून शहडोल संभाग के प्रभारी अधिकारी योगेश मुदगल, भा.पु.से., अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं) पुलिस मुख्यालय, भोपाल से द्वारा शहडोल ज़ोन के पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं पुलिस के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। शहडोल जोन में विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1 जनवरी, 2024 से 15 मई, 2024 की अवधि में हत्या के प्रयास में 50 प्रतिशत, बलवा में 77 प्रतिशत, दहेज प्रताड़ना में 26 प्रतिशत तथा अन्य भादवि के अपराधों में 20 प्रतिशत की कमी आई है जबकि हत्या में 23 प्रतिशत, बलात्कार में 16.8 प्रतिशत, वाहन चोरी 4 प्रतिशत और अपहरण में 26 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है।
प्रभारी अधिकारी एडीजीपी योगेश मुदगल द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर पुलिस अधीक्षकों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए :-
1.अपराध की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधिकारी तत्काल घटना स्थल पहुँचकर समुचित वैधानिक कार्यवाही करें और घटना की वस्तुस्थिति वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लायें।
2.हत्या, वाहन चोरी, बलात्संग और अपहरण के अपराधों की वृद्धि पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए प्रभावी प्रयास करें।
3.थाने में आदतन अपराधियों जैसे – गुण्डा, बदमाश आदि की चेकिंग करके रिकार्ड अद्यतन करें और समय-समय पर अपराधियों के गुण्डा एवं बदमाशों की निगरानी फाईल का अध्ययन करके चेकिंग अधिकारी, थाना प्रभारी एवं एसडीओपी अपनी टीप अंकित करें। थाना क्षेत्र के आदतन अपराधियों की रिकार्ड का अवलोकन करके नए गुण्डा एवं बदमाशों निगरानी फाईल तैयार करें।
4.यदि कोई गंभीर अपराध का आरोपी और आदतन अपराधी माननीय न्यायालय से जमानत पर रिहा हुआ है तो ऐसे अपराधियों के जमानत निरस्तीकरण के लिए प्रकरण माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करें।
5.थाने में आदतन अपराधियों और गुण्डा, बदमाश आदि के विरुद्ध जिला बदर, एनएसए अथवा धारा 110, 151, 107, 116(3) दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत् प्रभावी समुचित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अपराधों पर नियंत्रण स्थापित करें।
6.जिलों में पुलिस के लिए उपलब्ध शासकीय आवासगृह बहुत कम संख्या में है और अधिकांश उपलब्ध शासकीय आवासगृह कण्डम और जर्जर स्थिति में हैं। अत: जिला शहडोल में 565, उमरिया में 388 एवं अनूपपुर में 505 नवीन शासकीय आवासगृहों के लिए निर्माण कराने के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल की ओर प्रस्ताव प्रेषित करें।
7.इसी प्रकार, जिला शहडोल में 36, उमरिया में 16 और अनूपपुर में 37 वाहनों की आवश्यकता है, इसकी कमी पूर्ति के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल की ओर वाहन के लिए मांग पत्र प्रेषित करें।
8.जिला शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर में निरीक्षक से आरक्षक स्तर के 663 पद रिक्त हैं, इन पदों को भरने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।
उक्त समीक्षा बैठक में शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, शहडोल रेंज डीआईजी सविता सोहाने, पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवांर, शहडोल ज़ोन एआईजी श्रीमती प्रतिमा एस. मैथ्यू, शिवचरण बोहित एसडीओपी पाली जिला उमरिया उपस्थित रहे। उक्त निर्देशों को एडीजीपी डीसी सागर द्वारा पालन कराने के लिए आश्वस्त किया गया।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*