December 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनुपपुर17अक्टूबर24* पुलिस की बड़ी कार्यवाही,विगत 05 वर्षों में गुम हुए 175 मोबाईल अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये

अनुपपुर17अक्टूबर24* पुलिस की बड़ी कार्यवाही,विगत 05 वर्षों में गुम हुए 175 मोबाईल अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये

अनुपपुर17अक्टूबर24* पुलिस की बड़ी कार्यवाही,विगत 05 वर्षों में गुम हुए 175 मोबाईल अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये

रिकवर कर मोबाईल स्वामियों को किया गया सुपुर्द ,मोबाइल प्राप्त करने पर मोबाइल धारकों को चेहरे पर देखी गई खुशी

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)17 अक्टूबर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के द्वारा लगातार प्राप्त हो रही गुम मोबाईल संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुम मोबाईलों की रिकवरी हेतु सम्पूर्ण जिले में विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें थानावार मोबाईल रिकवरी हेतु विशेष टीम गठित की गयी थी।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशानुसार सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सीधे प्राप्त होने वाली एवं थाना/चौकी में लंबित मोबाईल गुम संबंधी विगत 05 वर्षों शिकायतों को एकत्र कर ट्रेस कर संबंधित थानों को रिकवरी हेतु भेजा गया था। जिस पर जिले के समस्त थानों के द्वारा अनूपपुर जिला, मध्यप्रदेश के अन्य जिलों एवं विभिन्न राज्यों से कुल 175 मोबाईल फोन कीमती लगभग 25 लाख रुपये रिकवर कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजा गया था।
रिकवर किये गए मोबाइल स्वामियों को आज दिनांक 17.10.2024 को पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के द्वारा सोन सभागार कलेक्ट्रेट परिसर सोन सभागार में सुपुर्द किया गया। जिससें मोबाईल स्वामी के चेहरे में खुशी की लहर देखी गयी और उनका पुलिस के प्रति विश्वास की भावना जागृत हुई।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, अति.पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी, यातायात प्रभारी निरी. ज्योति दुबे, रक्षित निरीक्षक सूबेदार ,थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अरविंद जैन, थाना प्रभारी चचाई एस.पी.शुक्ला, थाना प्रभारी जैतहरी निरी.पी.सी.कोल, थाना प्रभारी भालूमाड़ा निरी. राकेश उईके, थाना प्रभारी कोतमा निरी.सुन्द्रेश मरावी, थाना प्रभारी बिजुरी निरी. विकास सिंह, थाना प्रभारी रामनगर निरी. अमर वर्मा, थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम निरी. वीरेन्द्र बरकडे, थाना प्रभारी अमरकंटक निरी.कलिराम परते, थाना प्रभारी करनपठार उनि. संजय खलकों, चौकी प्रभारी फुनगा उनि.सुमित कौशिक, चौकी प्रभारी सरई उनि. मंगला दुबे, चौकी प्रभारी देवहरा उनि. आर.एन.मिश्रा, चौकी प्रभारी वेकटनगर उनि.अमरलाल यादव, सायबर सेल प्रभारी प्रआर.राजेन्द्र अहिरवार, आर. पंकज मिश्रा, राजेन्द्र केवट एवं पत्रकारबंधु उपस्थित रहें।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.