अनुपपुर 03 जुलाई 24*अमरकंटक में पर्यटको को आकर्षित करने समन्वित प्रयास करें बी.एस. जामोद कमिश्नर
नर्मदा मंदिर ट्रस्ट की बैठक में दी गई सौंदर्यीकरण कार्यों की जानकारी
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)03 अगस्त 2024- कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करने समन्वित प्रयास करने की अपील की है । कमिश्नर ने कहा कि अमरकंटक में पर्यटकों को आकर्षित करने श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सके इसको दृष्टिगत रखते हुए तात्कालीन और दीर्घकालीन कार्य योजनाएं बनाएं। कमिश्नर ने कहा कि अमरकंटक क्षेत्र की प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित करने के निरंतर प्रयास किये जा रहे है। क्षेत्र में इको टूरिज्म को भी प्रोत्साहित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस कार्य में जनमानस का सहयोग भी अपेक्षित है।
कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद आज अमरकंटक में श्री नर्मदा मंदिर नर्मदा उद्गम ट्रस्ट की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
कमिश्नर ने कहा कि पर्यटकों को अमरकंटक में आकर्षित करने के लिए नर्मदा उद्गम स्थल में नर्मदा महाआरती को आकर्षक बनाया जाए, पूर्णिमा और सप्तमी को विशेष महाआरती आयोजित की जाए, नर्मदा मंदिर में भीड़ प्रबंधन और अधिक व्यवस्थित किया जाए। नर्मदा कुंड के पानी को दूषित होने से बचाया जाए। पार्किंग व्यवस्था, प्रसाद वितरण व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जाए। कमिश्नर ने कहा कि नर्मदा नदी की लोक कथाओं और कहानियों पर लघु फिल्मो का निर्माण किया जाए तथा उन्हें प्रर्दशित किया जाए। कमिश्नर ने कहा की अमरकंटक क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं और परिक्रमा वासियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाए।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक फुंदेलाल मार्को ने सुझाव दिया कि नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल से मुख्य मंदिर द्वार तक श्रद्धालुओं के लिए सेड का निर्माण कराया जा सकता है। सेड निर्माण हो जाने से दर्शनार्थियों को सुविधा मिलेगी। क्षेत्रीय विधायक ने इस कार्य के लिए विधायक निधि से राशि दिए जाने की सहमति भी व्यक्त की है। क्षेत्रीय विधायक की इस पहल का सभी सदस्यों ने स्वागत किया। बैठक में समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया की शासन द्वारा अमरकंटक क्षेत्र में वृहद स्तर पर सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं, इन निर्माण कार्यों की सूची सदस्यों को मुहैया कराई जाए। वहीं सदस्यों ने सुझाव दिया की अमरकंटक क्षेत्र में फूलों की खेती को भी प्रोत्साहित किया जाए सदस्यों का सुझाव था कि अमरकंटक जैसे दिव्य क्षेत्र में फूलों की खेती के लिए अनुकूल वातावरण है इसके लिए स्थानीय लोगों को भी प्रोत्साहित किया जाए।
बैठक में सदस्यों द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि अमरकंटक क्षेत्र में रहने वाली जनजातियो की कला संस्कृति को भी प्रोत्साहित किया जाए। बाहर से आने वाले पर्यटक और श्रद्धालू अमरकंटक क्षेत्र की संस्कृति से भी परिचित हो सके इसके प्रयास होने चाहिए।
बैठक में कलेक्टर अनुपपुर आशीष वशिष्ठ ने अमरकंटक क्षेत्र में सौंदर्यीकरण के लिए किए जा रहें कार्यों की जानकारी दी। बैठक में पर्यटन विकास के सहायक यंत्री ने बताया कि अमरकंटक में पर्यटन विकास निगम द्वारा, नर्मदा भोज्य शाला, प्रतीक्षालय, इंद्रायण तालाब का सौंदर्यीकरण, मंदिर में प्रकाश व्यवस्था, माई की बगिया में 16 यूनिट शौचालय का निर्माण, स्टील ब्रिज, मंदिर में सेड का निर्माण, सोन मुंड़ा में पब्लिक टॉयलेट का निर्माण, कपिलधारा में सीसी रोड प्रतीक्षालय, बस स्टैंड में पेयजल व्यवस्था, शौचालय, मेला ग्राउंड में कथा, मंडप में पेय जल व्यवस्था, सर्किट हाउस में पर्यटक सुविधा केंद्र, एवं अन्य कई कार्य कराए जा रहे हैं। बैठक में सर्व सम्मति से श्रद्धालुओ को 50 रुपए थाली की दर से भोजन मुहैया कराने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र पवार ,संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, अध्यक्ष नगर पालिका अमरकंटक पार्वती सिंह, सदस्य महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती , सदस्य स्वामी राम राजेश्वराचार्य एवं सदस्य रहे।
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी