October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अजमेर24मई*डायरेक्टर एसपी निंबावत की 10वीं फिल्म "गांव रो लाडसाहब" का शुभ मुहूर्त हुआ व फिल्म के अहम सीन फिल्माए गए**

अजमेर24मई*डायरेक्टर एसपी निंबावत की 10वीं फिल्म “गांव रो लाडसाहब” का शुभ मुहूर्त हुआ व फिल्म के अहम सीन फिल्माए गए**

अजमेर24मई*डायरेक्टर एसपी निंबावत की 10वीं फिल्म “गांव रो लाडसाहब” का शुभ मुहूर्त हुआ व फिल्म के अहम सीन फिल्माए गए**

**राजस्थान के जाने माने डायरेक्टर एस पी निंबावत जो अभी तक 4 हिंदी और 5 राजस्थानी फिल्में बना चुके हैं । निम्बावत अपनी 10वीं फिल्म की शूटिंग अजमेर जिले के सरवाड़ तहसील के ग्राम अरवड में शुरू कर चुके हैं ।**

*”गांव रो लाडसाहब” की शूटिंग व मुहूर्त आज प्रातः 8 बजे नगर पालिका चेयरमैन शंकर सिंह राठौड़ के करकमलों द्वारा किया गया ।*

**आज राजस्थानी भाषा की फिल्म गांव रो लाडसाहब का मुहूर्त शॉर्ट सरवाड़ में संपन्न हुआ और इसके साथ ही कुछ दृश्य भी फिल्माएं गए,फिल्म के निर्माता प्रवेश कुमार राठी डायरेक्टर एसपी निंबावत,म्यूजिक डायरेक्टर प्रवीण भारद्वाज फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर बी. सी. खींची है वह फिल्म यूनिट के हेड किशन सिंह एडवोकेट सरवाड़, इस फिल्म में मुख्य कलाकार युद्धिस्टर सिंह भाटी, राकेश लोहरा,शरद शर्मा,वीरेन सिंह, श्रावणी गोस्वामी, जितेन मुखी, शहजाद खान,राहुल शर्मा,विनय देव गौतम,माहिया दाधीच और मिस राजस्थान रह चुकी शालिनी राठौड़ और डॉक्टर रंजन दवे, अनुष्का पंडित, सिकंदर चौहान गौरव टाक आदि कलाकार हैं।**

**फिल्म के बारे में बताते हुए डायरेक्टर निंबावत ने बताया की फिल्म में सभी तरह के पक्षों जैसे एक्शन,क्लाइमैक्स,ड्रामा,कॉमेडी,रोमांस का ध्यान रखा गया है और फिल्म में भरपूर मनोरंजन है और दर्शकों को बेहद पसंद आएगी । उन्होंने राजस्थानी फिल्मों को हर रूप में सहयोग देने वाले लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और राजस्थान की जनता को उन्हें भरपूर सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया है ।**

**उन्होंने कहा की अब राजस्थानी फिल्मों का वो सुनहरा दौर वापस आने वाला है और राजस्थान में अच्छा सिनेमा बनाया जा रहा है ।**

Taza Khabar