October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अछल्दा(औरैया)13जनवरी2023*फाटक टुटजाने से न खुलने से वाहनों का फफुंद -विधूना मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित हुआ।

अछल्दा(औरैया)13जनवरी2023*फाटक टुटजाने से न खुलने से वाहनों का फफुंद -विधूना मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित हुआ।

अछल्दा(औरैया)13जनवरी2023*फाटक टुटजाने से न खुलने से वाहनों का फफुंद -विधूना मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित हुआ।

 

रेलवे स्टेशन अछल्दा की रेलवे क्रासिंग गेट नंम्बर 13 बी शुक्रवार शाम को गेटमैन फाटक बंद करा था इसी बीच सांड़ ने उत्तरी बूम में टक्कर मारने से फाटक टुटजाने से न खुलने से वाहनों का फफुंद -विधूना मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा है।
गेटमैन नरेश राजपूत 5बजकर 19मिनट पर रेलवे क्रासिंग बंद कर रहा थी।अचानक सांड़ ने आकर बंद हो रहे बूम में टक्कर मारने से बूम टेड़ा हो गया गेटमैन ने क्रासिंग को बंद कर देने से वाहनों का दोनो तरफ लंबा जाम लगा रहा।
स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर एसएनटी स्टाफ ने पंहुचकर बूम को दुरुस्त किया।आरपीएफ कानिस्टेबल बदन सिंह नेजाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत की।
रेलवे क्रासिंग 5.19से 5:45तक बंद रही। कोई भी ट्रेन प्रभावित नही हुई ट्रेनों का संचालन होता रहा।

Taza Khabar