*आगरा ब्रेकिंग*
अगरा23फरवरी*एक तो राशन की चोरी ऊपर से सीना जोरी भारी पड़ सकती है इन राशन डीलरों को*
आज आगरा कैंट सुलतानपुरा बड़ी बस्ती में राशन डीलर नरेश धाकड़ ने भाजपा कार्यकर्ता ऋषि ठाकुर (उपाध्यक्ष छावनी मंडल ओबीसी मोर्चा ) के साथ की बदतमीजी 1 किलो राशन कम क्यों दे रहे हो ऐसे बोलने पर भाजपा कार्यकर्ता के साथ राशन डीलर ने बदतमीजी कर दी और कार्यकर्ता के मोबाइल द्वारा वीडियो बनाने पर मोबाइल छिड़ने की कोशिश की राशन डीलर ने बोला की प्रशासन से ही राशन कम आ रहा है एक यूनिट पर 1 किलो कम करने के लिए प्रशासन से ही आर्डर मिला है सरकार की छवि राशन डीलर खराब कर रहे हैं मुझे नहीं लगता कि ऊपर से एक यूनिट पर 1 किलो कम राशन डीलरों को मिल रहा होगा इसके लिए जांच होनी चाहिए इसमें ऋषि ठाकुर द्वारा कार्यवाही की मांग की जाएगी अगर प्रत्येक राशन डीलर ऐसे कम देता रहा तो जनता को राशन प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से डीलरों के पास बहुत बचता है जिसका घोटाले के रूप में राशन डीलर राशन को ब्लैक कर सकता है
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।