अंबेडकर नगर13मार्च*-गांजे की बिक्री बड़े धड़ल्ले और खुलेआम चल रही है जनपद में
संवाददाता विनय कुमार मिश्र
अंबेडकर नगर जहां एक शासन प्रशासन बड़ी मुस्तैदी के साथ अवैध तरीके से बिक रहे नशीले पदार्थ पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है उससे नशीला पदार्थ बेचने वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता जनपद अंबेडकर नगर में भी कुछ इसी प्रकार के लोग हैं जो अपनी दबंगई और रुपयों के बल पर खुलेआम और धड़ल्ले से गांजे की बिक्री करने में लगे हुए संवाददाता ने जब इसकी पड़ताल की तो मिझोड़ा चौराहा सेनपुर के आसपास के कई क्षेत्रों में गांजे की बिक्री बड़े ही धड़ल्ले से पाई गई सबसे बड़ी बात तो यह है कि गांजे की बिक्री या तो कोई घर से कर रहा है और कई लोग तो दुकान खोल कर काम करते हैं किसी और चीज का और बेचते हैं गांजा किसी ने खोली है टीवी और टेप रिकॉर्डर ठीक करने की दुकान और किसी ने खोली है जूते चप्पल की दुकान लेकिन सभी का एक ही काम गांजा बेचो पैसा कमाओ और आबकारी विभाग की आंख में धूल झोंक इतने धड़ल्ले से बिकने के बावजूद आबकारी विभाग कहां सोया है क्यों नहीं हुई अभी तक कोई कार्रवाई ऐसा कौन सा हाथ इन सभी के ऊपर है जिसके कारण आबकारी विभाग भी इनका कुछ नहीं कर पा रहा जिला अधिकारी के इतने सख्त रवैया और पुलिस अधीक्षक के इतने निर्देशों के बावजूद क्यों नहीं करते हैं नीचे के अधिकारी कोई भी कार्यवाही चलिए देखते है इस पर क्या प्रतिक्रिया होती हैं अब किस प्रकार से आबकारी विभाग इनको रोक पाता है जिससे कि आने वाली पीढ़ी और नौजवान इस नशे की लत से दूर रह सके छोटी छोटी उम्र के बच्चे इस गाजे की लत से बर्बाद हो चुके हैं जो कि देश का भविष्य माने जाते हैं|
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें