September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अंबेडकरनगर 13मार्च*घूसखोर लेखपाल की न्यूज़ लगने के बाद उनके चहेतों ने फोन करके संवाददाताओं को धमकाया

अंबेडकरनगर 13मार्च*घूसखोर लेखपाल की न्यूज़ लगने के बाद उनके चहेतों ने फोन करके संवाददाताओं को धमकाया

अंबेडकरनगर 13मार्च*घूसखोर लेखपाल की न्यूज़ लगने के बाद उनके चहेतों ने फोन करके संवाददाताओं को धमकाया

संवाददाता विनय कुमार मिश्र
अंबेडकरनगर अभी कुछ समय पहले घूसखोर लेखपाल की एक वीडियो वायरल हुई जो की भीटी तहसील में कार्यरत हैं वीडियो के वायरल होने के कुछ घंटे बाद ही लेखपाल के चहेते अभय जो कि बीडीसी अध्यक्ष है उन्होंने ब्यूरो चीफ प्रवीण तिवारी अहिंसा एक्सप्रेस समाचार पत्र के उनके पास कॉल करके उनको धमकाना शुरू कर दिया अगर लेखपाल सही है तो वह आगे जाकर उसको प्रूफ करेंगे आगे अभी थोड़ी देर में इसकी वीडियो भी सभी दर्शकों के सामने आ जाएगी समाचार पत्र निरपक्ष लिखता है गलत करने वालों के खिलाफ लिखता है और सही का साथ देता है इस तरीके की धमकियों से समाचार पत्र अपनी लेखनी लिखना नहीं भूलेगा और हमेशा सत्य ही लिखेगा|

Taza Khabar