August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हुसैनाबाद05जून25*स्वास्थ्य मंत्री से मिले राजद नेता हुसैनाबाद, में महिला चिकित्सक की मांग की*

हुसैनाबाद05जून25*स्वास्थ्य मंत्री से मिले राजद नेता हुसैनाबाद, में महिला चिकित्सक की मांग की*

हुसैनाबाद05जून25*स्वास्थ्य मंत्री से मिले राजद नेता हुसैनाबाद, में महिला चिकित्सक की मांग की*

*संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*

👉 *फोटो: स्वास्थ्य मंत्री के साथ ग्यासुद्दीन सिद्दीकी*

👉 *हुसैनाबाद,पलामू:*

नगर पंचायत हुसैनाबाद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद नेता ग्यासुद्दीन सिद्दीकी बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से उनके रांची स्थित आवास पर मिले। ग्यासुद्दीन सिद्दीकी ने हुसैनाबाद क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि राज्य मुख्यालय से हुसैनाबाद की दूरी 250 किलो मीटर झारखंड बिहार की सीमा पर स्थित है। हुसैनाबाद से पलामू जिला मुख्यालय 80 किलो मीटर दूर है। अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में एक भी महिला चिकित्सक नहीं है। महिलाओं को प्रसव समेत अन्य समस्या होने पर 80 किलो मीटर दूर डाल्टनगंज जाना पड़ता है। आपात स्थिति में डाल्टनगंज जाने के क्रम में कई महिलाओं की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में महिला चिकित्सक की पदस्थापना करानेवकी मांग की है। उन्होंने कहा है महिला चिकित्सक के रहने से आधी समस्याएं स्वत समाप्त हो जाएगी।उन्होंने अन्य समस्याओं पर भी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है। मंत्री इरफान अंसारी ने भरोसा दिलाया है की वह जल्द ही हुसैनाबाद को महिला चिकित्सक उपलब्ध कराएंगे।

Taza Khabar