हापुड़24जुलाई24*एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर मुठभेड़ के दौरान 02 शातिर बदमाशों को घायलावस्था में किया गिरफ्तार।
थाना हापुड़ नगर पुलिस व जनपदीय एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर मुठभेड़ के दौरान 02 शातिर बदमाशों को घायलावस्था में किया गिरफ्तार।
जिनके कब्जे से अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस एक बाइक बिना नम्बर प्लेट (आर 15), 03 मोबाइल फोन एवं लुटे हुए 05 कुंडल पीली धातु बरामद ।
गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध जनपद मेरठ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर व हापुड़ में लूट, चोरी व गैंगस्टर आदि के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
कार्यवाही-
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोर/लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस व जनपदीय एसओजी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर मुठभेड़ के दौरान 02 शातिर बदमाशों को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस एक बाइक बिना नम्बर प्लेट, 03 मोबाइल फोन एवं लुटे हुए 05 कुंडल पीली धातु बरामद हुए हैं।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक:- रामपुर रोड़ (थाना हापुड़ नगर क्षेत्रांरतर्गत) । गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1. अरबाज पुत्र रफीक निवासी ग्राम मौहम्मदपुर रूसतमपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड, हाल निवासी मोती कालोनी आशी बैण्ड वाली पुलिया थाना हापुड नगर जनपद हापुड। 2. सारिक पुत्र मौ0 उमर निवासी गोविन्दपुरम थाना ककोड़ जनपद बुलन्दशहर।

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल