*ब्रैकिंग न्यूज़
हापुड़22नवम्बर23*वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर 4शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए4 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
जिनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 24 मोटर साइकिल व 06 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद।गिरफ्तार अभियुक्त कपिल शातिर किस्म का चोर/अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद मेरठ में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।उल्लेखनीय है कि हापुड़ पुलिस द्वारा प्रचलित वर्ष-2023 में वाहन चोरों के विरूद्ध अभियान चलाकर कुल 180 वाहन चोरों/अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 160 दोपहिया व 14 चार पहिया वाहन (कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये) बरामद किये गये है।
बाईट – co सुर्ति सिंह
*हापुड़ से ब्यूरो हैड अतुल त्यागी की खास रिपोर्ट*
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश