*ब्रैकिंग न्यूज़
हापुड़22नवम्बर23*वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर 4शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए4 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
जिनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 24 मोटर साइकिल व 06 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद।गिरफ्तार अभियुक्त कपिल शातिर किस्म का चोर/अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद मेरठ में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।उल्लेखनीय है कि हापुड़ पुलिस द्वारा प्रचलित वर्ष-2023 में वाहन चोरों के विरूद्ध अभियान चलाकर कुल 180 वाहन चोरों/अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 160 दोपहिया व 14 चार पहिया वाहन (कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये) बरामद किये गये है।
बाईट – co सुर्ति सिंह
*हापुड़ से ब्यूरो हैड अतुल त्यागी की खास रिपोर्ट*
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*